छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर के सटई थाना क्षेत्र अंतर्गत भेंरा गांव के मन्दिर से चोर भगवान को ही चुरा ले गए. चोरी की गई मूर्ति अष्टधातु की थी. घटना का पता तब चला जब ग्रामीण मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पाया कि मंदिर के अंदर भगवान की मूर्ति नहीं है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जानकरी लगते ही छतरपुर एसपी सचिन शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. चोर मूर्ति के अलावा मंदिर में लगा चांदी का छत्र भी चुरा ले गए, जिसकी कीमत 90 हजार के आसपास बताई जा रही है. भगवान की मूर्तियां भी काफी प्राचीन बताई जा रही हैं.
मूर्ति के अलावा कीमती सामान ले उड़े चोर
प्रदेश भर में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. चोर अक्सर घर, दुकान को निशाना बनाते हैं किंतु इस बार मामला थोड़ा अलग है. इस बार चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा और मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति और कई कीमती सामान चोरी कर ले गए. घटना की जानकारी देते हुए सटई थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर ने बताया कि भेंरा गांव के बिहारी जू मंदिर में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. चोर प्रतिमा के अलावा चांदी के आभूषण भी ले उड़े हैं.