छतरपुर। यूपी के हाथरस की घटना के बाद छतरपुर जिले की छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. छात्राओं का कहना है कि वो जिस संस्था में पढ़ती हैं, वहां से लेकर उनके घर तक का माहौल सुरक्षित होना चाहिए और इसके लिए जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार को हरसंभव प्रयास करना चाहिए.
छतरपुर जिले की कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने हाथरस के मामले को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. छात्राओं का कहना है कि हाथरस में हुआ मामला ना सिर्फ शर्मसार कर देने वाला है, बल्कि महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी खड़े कर रहा है. ऐसे में हर महिला एवं बच्चों को एक सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए. महाराजा कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा बताती हैं कि वो कॉलेज में पढ़ती हैं, कॉलेज का माहौल भले ही सुरक्षित हो, लेकिन कई बार बाहर के लड़के कॉलेज में आ जाते हैं. जिससे भय का माहौल पैदा हो जाता है. कई बार घर आने से लेकर कॉलेज पहुंचने तक लड़की का पीछा करते हैं तो कई बार भद्दे कमेंट भी करते हैं. जिला प्रशासन को चाहिए कि स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को सुरक्षित माहौल दिलाया जाए.
एक प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी करने वाली छात्रा बताती हैं कि भले ही उसकी संस्था में सुरक्षा का माहौल हो, लेकिन वो चाहती हैं कि संस्था से लेकर घर जाने एवं घर से वापस संस्था तक आने के लिए सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए, ताकि छात्राएं बेखौफ होकर पढ़ सकें और अपने अन्य कामों के लिए भी शहर में घूम सकें.