छतरपुर। लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एक 20 साल की युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक गांव का ही एक युवक पिछले कुछ दिनों से युवती को परेशान कर रहा था. जिसके बाद छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
खाना खाकर निकली युवती वापस नहीं लौटी
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे युवती खाना खाकर गांव में खेत की ओर निकल गई थी. दोपहर तीन बजे तक जब युवती का कोई पता नहीं चला तो उसकी तलाश शुरु की गई. कुछ देर बाद कुएं में युवती की चप्पल तैरती हुई मिली. इसके बाद जब देखा गया तो युवती का शव भी कुएं में ही मिला. शव को बाहर निकालकर परिजन स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर ले गए.
परिजनों ने की थी शिकायत
परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जीतेन्द्र शर्मा नाम का युवक उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर रहा था. इसकी शिकायत युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों से भी की थी. इसके बाद युवक ने युवती के पिता को जान से मारने की धमकी दे दी थी.
पढ़ें- इंदौर : निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में छतरपुर SP सचिन शर्मा का कहना है कि एक युवती के कुएं में कूदकर जान देने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि उसके साथ गांव में ही रहने वाले कुछ लोग छेड़छाड़ करते थे, लेकिन इस तरह की कोई शिकायत परिजनों ने थाने में नहीं कराई थी. फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.