छतरपुर। बड़ामलहरा के रामटोरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की एक और लापरवाही सामने आई है. जहां एक महिला घंटों तड़फती रही और अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दिया. बता दें कि बम्होरीखुर्द की कविता पति बृजलाल अहिवार आरोग्यम स्वास्थ्य केंद्र रामटोरिया पहुंची थी, अस्पताल में ताला लगा होने के चलते अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दिया इसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन पर परिस्थिति से अवगत करवाया. जिसके बाद बीएमओ के बाद स्टाप अस्पताल पहुंचा और जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लापरवाही की पोल खोलती तस्वीर, अस्पताल में लगा ताला, गेट पर दिया बच्चे को जन्म
छतरपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. जहां एक महिला घण्टों तड़फती रही और अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दिया.
छतरपुर। बड़ामलहरा के रामटोरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की एक और लापरवाही सामने आई है. जहां एक महिला घंटों तड़फती रही और अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दिया. बता दें कि बम्होरीखुर्द की कविता पति बृजलाल अहिवार आरोग्यम स्वास्थ्य केंद्र रामटोरिया पहुंची थी, अस्पताल में ताला लगा होने के चलते अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दिया इसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन पर परिस्थिति से अवगत करवाया. जिसके बाद बीएमओ के बाद स्टाप अस्पताल पहुंचा और जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दलित महिला ने अस्पाताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म।।
अस्पाताल में लटका रहा ताला।।
Body:बड़ामलहरा।।अनुभाग बड़ामलहरा के रामटोरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वाहर एक दलित महिला घण्टों तड़फती रही और अस्पाताल के वाहर बच्चे को जन्म दे दिया ।
आप को बता दे कि ग्राम पंचायत बम्होरीखुर्द की कविता पति बृजलाल अहिरबार अपने वाहन से आरोग्यम स्वास्थ्य केंद्र रामटोरिया पहुची जहा अस्पाताल में ताला गया हुया था ।
इसके बाद परिजनों ने ग्राम के लोंगो को बुलाया जहा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर अवगत कराया ।
प्रभारी बीएमओ बड़ामलहरा ने तत्काल रामटोरिया अस्पाताल का निरीक्षण किया जहा अस्पाताल में ताला गया हुया था ।
ततपश्चात बीएमओ के बाद स्टाप अस्पाताल पहुचा और जच्चा बच्चा दोनों को अस्पाताल में भर्ती कराया गया।
सरकार का कोई ध्यान स्वास्थ्य जैसी सेवाओ पर नही है केबल इधर का उधर कर्मचारियों एंव अधिकरियो के ट्रांसपर में लगे हुए है।
Conclusion:वास्तव में स्वास्थ सेवाएं पूर्ण रूप से ठप पड़ी हुई है ।।
वाइट बीएमओ बड़ामलहरा