छतरपुर। जिले के नौगांव में आज अचानक एक घर में गैस सिलेंडर में लगी आग से तीन लोग झुलस गए. मौके पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.
नौगांव नगर के नाला पार किराये के मकान में रहने बाले आदर्श टेलर की बहू शायना खान सुबह 9 बजे के लगभग गैस सिलेंडर पर किचिन में खाना बना रही थी. तभी सिलेंडर में लगे पाइप से गैस रिसाव होने से अचानक आग लग गई. आग लगते ही शायना चीखने लगी, जिसे बचाने उसका पति शाहरुख खान और अन्य लोग पहुंचे इसी दौरान आग बुझाने के चक्कर में दो लोग और आ गए. घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल छतरपुर रैफर कर दिया गया है.