ETV Bharat / state

शिक्षा का मंदिर बना खंडहर, अब यहां खेला जाता है जुआ - ruined school building in chhatarpur

छतरपुर में खंडहर बने स्कूल के भवन में जुआ खेला जा रहा है. खंडहर बना यह भवन अब गांवों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

शिक्षा का मंदिर बना खंडहर
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:43 PM IST

छतरपुर। बिजावर अनुभाग मुख्यालय से कुछ ही दूर भारतपुरा गांव में नया स्कूल बन जाने के कारण जो पुराना स्कूल था वह बनने के कुछ ही सालों में खंडहर में तब्दील हो गया. पुराना स्कूल खाली होते ही चोर यहां लगी सरकारी पानी की मोटर चुरा ले गए लेकिन शासन के जिम्मेदार लोगों ने सुध तक नहीं ली. वहीं यहां गंदगी का अंबार लगा है साथ ही दिन भर मवेशी आराम फरमाते है. जहां कभी बच्चों का भविष्य संभालने के लिए उन्हें पढा़या जाता था वह आज जुआ खेलने का अड्डा बन गया है.

शिक्षा का मंदिर बना खंडहर

गांव के बीचों-बीच बना खंडहर हो चुका यह पुराना स्कूल अब असामाजिक तत्वों के लिए जुआ खेलने, शराब पीने बेचने का अड्डा बना हुआ है. यह खंडहर स्थानीय गांव वालों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. यहां दिनदहाड़े लोग जुए के दो फड़ जमाकर जुआ खेलते नजर आए. एक ओर शासन शिक्षा को सर्वोपरि मानता है, वहीं दूसरी ओर इस स्कूल से इस तरह की तस्वीरें सामने आना प्रशासन की लापरवाही पर सवालिया निशान खड़े करती हैं.

भारतपुरा गांव के लोगों का कहना है कि यह पुराना स्कूल खंडहर में तब्दील हो गया है. यहां पूरे दिन जुआ खेलने और शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. कभी-कभी यहां शराब भी बनाई जाती है. यह खंडहर सिर्फ असामाजिक तत्वों के उपयोग के लिए रह गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां आए दिन झगड़े होते रहते हैं. सभी ग्रामीण ऐसी घटनाओं से परेशान हैं. जल्द से जल्द इस बिल्डिंग को किसी शासकीय सुविधा के लिए शासन को इसका उपयोग करना चाहिए. जिसका लाभ ग्रामीणों को मिले.

छतरपुर। बिजावर अनुभाग मुख्यालय से कुछ ही दूर भारतपुरा गांव में नया स्कूल बन जाने के कारण जो पुराना स्कूल था वह बनने के कुछ ही सालों में खंडहर में तब्दील हो गया. पुराना स्कूल खाली होते ही चोर यहां लगी सरकारी पानी की मोटर चुरा ले गए लेकिन शासन के जिम्मेदार लोगों ने सुध तक नहीं ली. वहीं यहां गंदगी का अंबार लगा है साथ ही दिन भर मवेशी आराम फरमाते है. जहां कभी बच्चों का भविष्य संभालने के लिए उन्हें पढा़या जाता था वह आज जुआ खेलने का अड्डा बन गया है.

शिक्षा का मंदिर बना खंडहर

गांव के बीचों-बीच बना खंडहर हो चुका यह पुराना स्कूल अब असामाजिक तत्वों के लिए जुआ खेलने, शराब पीने बेचने का अड्डा बना हुआ है. यह खंडहर स्थानीय गांव वालों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. यहां दिनदहाड़े लोग जुए के दो फड़ जमाकर जुआ खेलते नजर आए. एक ओर शासन शिक्षा को सर्वोपरि मानता है, वहीं दूसरी ओर इस स्कूल से इस तरह की तस्वीरें सामने आना प्रशासन की लापरवाही पर सवालिया निशान खड़े करती हैं.

भारतपुरा गांव के लोगों का कहना है कि यह पुराना स्कूल खंडहर में तब्दील हो गया है. यहां पूरे दिन जुआ खेलने और शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. कभी-कभी यहां शराब भी बनाई जाती है. यह खंडहर सिर्फ असामाजिक तत्वों के उपयोग के लिए रह गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां आए दिन झगड़े होते रहते हैं. सभी ग्रामीण ऐसी घटनाओं से परेशान हैं. जल्द से जल्द इस बिल्डिंग को किसी शासकीय सुविधा के लिए शासन को इसका उपयोग करना चाहिए. जिसका लाभ ग्रामीणों को मिले.

Intro: स्पेशल
शिक्षा का मंदिर खंडहर में हुआ तब्दील,
अब बना जुआ शराब का अड्डा,मवेशी गंदगी का लगा अम्बार,स्कूल में लगी पानी की मोटर चोरी हो गयी,

बिजावर- बिजावर अनुभाग मुख्यालय से महज कुछ ही दूर भारतपुरा गांव में नया स्कूल बन जाने के कारण पुराना स्कूल जो कुछ वर्षों में ही देखते ही देखते एक खंडहर में तब्दील हो गया, अब यह खंडहर स्थनीय गांव वालों के लिए परेशानी का कारण वन रहा है


Body: पुराना स्कूल खाली होते ही चोर यहां लगी सरकारी पानी की मोटर चुरा ले गए,शासन के जिम्मेदार नुमाइंदो ने सुध तक नही ली,जहां गंदगी का अंबार लगा है दिन भर मबेशी यहाँ आराम फरमाते है आज उस खंडहर का कुछ ऐसा हाल है की जहां कभी बच्चों का भविष्य गड़ा जाता था एवं बच्चो भविष्य लिखा जाता था तस्वीरों में दिख रहे पुराने स्कूल में ब्लैक बोर्ड गवाह है पुराने स्कूल का जहां गांव के बीचो-बीच खंडहर नुमा पुराने स्कूल में कैमरे में कैद असामाजिक तत्वों का जुआ खेलने,शराब पीने,शराब बेचने के लिए अड्डा बना हुआ है जहां शिक्षा शासन को सर्वोपरि मान रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ क्षेत्रों से ऐसी तस्वीरें सामने आती है शिक्षा के इस मंदिर में दिनदहाड़े जुआ के एक नहीं तो दो-दो फड़ जमाए हो हुए जुआ खेलते नजर आए ऐसी तस्वीरों को देखने से लगता है कि मध्य प्रदेश में शासन किस बुलंदियों को छू रहा है अगर ऐसे ही गांव के कुछ जिम्मेदार जुआ खेलते रहे तो आने वाली पीढ़ी इन लोगों से क्या सबक सीखे गी ये सोचते ही बनता है बहरहाल स्थानीयों का बताना है की यहां एक पुराना स्कूल हुआ करता था जिसके बाद नया स्कूल गांव के बाहर बना दिया गया और अब सभी बच्चे बही पड़ने जाते है सभी कक्षाएं नये स्कूल में लगाई जाती है


Conclusion:
भारतपुरा गांव के लोगों का कहना है की यह पुराना स्कूल खंडहर में तब्दील हो गया है यहां पूरे दिन जुआ खेलने और शराब पीने वालो का जमावड़ा लगा रहता है कभी कभी यहां शराब भी बनाई जाती है यह खंडहर सिर्फ असामाजिक तत्वों के उपयोग के लिए रहती है साथ ही रात होते ही इस खंडहर के आसपास डर लगने लगता है ग्रामीणों ने बताया यहां आए दिन झगड़े होते रहते हैं सभी ग्रामीण ऐसी घटनाओं से परेशान हैं जल्द से जल्द इस बिल्डिंग को किसी शासकीय सुविधा के रूप में शासन को इसका उपयोग करना चाहिए जिसका लाभ समस्त भारतपुरा वासीयो और ग्रामीणों को मिले,

बाईट-1- कल्लू (निवासी भरतपुर)
बाईट-२- बब्बू बाई (स्थानीय महिला)
बाईट -3 - हरकिशन (भरतपुरा निवासी)
बाईट-4- प्रकाश चौरसिया ( बीआरसी बिजावर)
स्पेशल -
mp_chr_02_shiksha_ka_mandir_khandar_jua_ka_adda_pkg_mpc10030

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.