छतरपुर। छतरपुर में सावित्री सेवा समिति और सद्गुरु सेवा संघ चित्रकूट ने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया है. जिसमें गरीब-असहाय लोगों का जांच किया गया और जरुरत के हिसाब से उनका इलाज किया गया. 15 जनवरी को यह नेत्र शिविर शासकीय प्राथमिक स्कूल बस स्टैंड में लगया गया. जिसमें लगभग 175 नेत्र रोगियों का निशुल्क परीक्षण किया गया. जिनमें से लगभग 35 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए बस के माध्यम से चित्रकोट रवाना किया गया. वहीं बाकी नेत्र रोगियों को उपचार हेतु निःशुल्क दबाई दी गयी.
हर महीने की 15 तारीख को लगाया जाता है शिविर
यह नेत्र शिविर कोरोना महामारी के कारण अप्रैल 2020 से बंद था. अब यह चिकित्सा शिविर फिर से शुरू हो गया है, जिससे गरीब-असहाय लोगो को नेत्र संबधी समस्याओं का निराकरण का लाभ होने लगा है. सद्गुरु सेवा संघ नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट और सावित्री सेवा समिति नौगांव के प्रयास से ये शिविर महीने की हर 15 तारीख को लगाया जाता है.