छतरपुर। जिले के महाराजपुर में आज अनुविभागीय अधिकारी नौगांव के निर्देश में महारजपुर की नगर पालिका की टीमों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क न पहनने वाले दुकानदारों और आम नागरिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की .
महाराजपुर नगरपालिका की टीम ने एसडीएम नौगांव के निर्देशन पर तहसीलदार आनंद कुमार जैन के नेतृत्व में, सीएमओ पवन कुमार शर्मा और उनकी नगरपालिका की टीम ने दुकानदारों और आम नागरिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई का अभियान चलाया.
दरअसल पिछले कई दिनों से लगातार नगर पालिका लाउडस्पीकर पर अलाउंस करवा के लोगों को समझा रही थी. लेकिन ना तो दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही दुकानों पर पहुंच रहे दुकानदार मास्क लगा रहे थे. जिसे देखते हुए आज कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों के खिलाफ चालान काटे गए, महाराजपुर नगर परिषद सीएमओ ने 8700 का चालान वसूला.
इस कार्रवाई के दौरान महाराजपुर तहसीलदार आनंद कुमार जैन, नगर पालिका सीएमओ पवन कुमार शर्मा, संदीप दीक्षित, संदीप चौरसिया सहित कर्मचारी मौजूद रहे.