छतरपुर। जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार घटना बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी गांव की बताई जा रही है, जहां तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान कार में 7 लोग सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर के रहने वाले थे. ये सभी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मैहर गए हुए थे.
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बमीठा पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.