छतरपुर। जिले के लवकुश नगर के बंसिया थाना क्षेत्र के नेहरा गांव में केन नदी में नहाने गए चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई, हादसा नदी में नहाने के दौरान हुआ. इस दौरान एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों बच्चे पानी में डूब गए. पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतार दिया है. फिलहाल किसी भी बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद पांचवें बच्चे ने घटना को अपनी आंखों के सामने देखा और दौड़कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. वहीं बच्चों के नदी में डूबने से गांव में शोक की लहर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.