छतरपुर। बिजावर में वन विभाग की लगातार कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बिजावर वन परिक्षेत्र के बिलागय बीट के कक्ष क्रमांक- 332 का निरीक्षण करने गयी वन विभाग की टीम ने रेत तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने अवैध रेत का उत्खनन करने वाले तस्करों के वाहनों को जब्त कर लिया है, जबकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
जब्त किया गया ट्रैक्टर- ट्राली सुब्बी यादव का बताया जा रहा है. वन विभाग की टीम ने आरोपियों पर वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.