ETV Bharat / state

छतरपुर: रेत माफिया पर वन विभाग की टीम ने कसी नकेल, ट्रैक्टर- ट्राली किया जब्त - chhtarpur news

वन का निरीक्षण करने गई वन विभाग की टीम ने अवैध रेत का उत्खनन करने वाले तस्करों के वाहनों को जप्त कर लिया है, जबकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

रेत माफिया पर वन विभाग की टीम ने कसी नकेल
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:54 PM IST

छतरपुर। बिजावर में वन विभाग की लगातार कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बिजावर वन परिक्षेत्र के बिलागय बीट के कक्ष क्रमांक- 332 का निरीक्षण करने गयी वन विभाग की टीम ने रेत तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने अवैध रेत का उत्खनन करने वाले तस्करों के वाहनों को जब्त कर लिया है, जबकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

रेत माफिया पर वन विभाग की टीम ने कसी नकेल
वन विभाग के रेन्जर एके तिवारी अपनी टीम सहित जंगल का भ्रमण कर रहे थे, तभी जंगल में कुछ लोग ट्राली में अवैध रेत का भराव कर रहे थे. वन अमले की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़ लिया, जबकि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.


जब्त किया गया ट्रैक्टर- ट्राली सुब्बी यादव का बताया जा रहा है. वन विभाग की टीम ने आरोपियों पर वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

छतरपुर। बिजावर में वन विभाग की लगातार कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बिजावर वन परिक्षेत्र के बिलागय बीट के कक्ष क्रमांक- 332 का निरीक्षण करने गयी वन विभाग की टीम ने रेत तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने अवैध रेत का उत्खनन करने वाले तस्करों के वाहनों को जब्त कर लिया है, जबकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

रेत माफिया पर वन विभाग की टीम ने कसी नकेल
वन विभाग के रेन्जर एके तिवारी अपनी टीम सहित जंगल का भ्रमण कर रहे थे, तभी जंगल में कुछ लोग ट्राली में अवैध रेत का भराव कर रहे थे. वन अमले की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़ लिया, जबकि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.


जब्त किया गया ट्रैक्टर- ट्राली सुब्बी यादव का बताया जा रहा है. वन विभाग की टीम ने आरोपियों पर वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:बिजावर
बन बिभाग की कार्यवाही से अबैध रेत के कारोबारियों में दहशत

बिजावर बन परिक्षेत्र के बिलागय बीट के कक्ष क्रमांक 332 में सुबह रोज की तरह निरीक्षण करने गए रेन्जर ए के तिवारी अपनी टीम सहित जंगल का भृमण कर रहे थे तभी जंगल में कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में अबैध रेत का भराव कर रहे थे तभी बन अमले की टीम ने मौके पर ट्रैक्टर ट्राली को धर दबोचा जबकि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए ,जिसके बाद लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर-ट्राली जप्त कर बिजावर बन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया जो सुब्बी यादव बिलागय बताया जा रहा है लगातार बन बिभाग की कार्यबाही से रेत माफियो में हड़कंप मचा हुआ,
पकड़े गए ट्रैक्टर -ट्राली पर बन अपराध अधिनियम के तहत कार्यबाही की जा रही है

बाईट-1- ए के तिवारी ( रेंजर बन मंडल बिजावर)

mp_chr_01_a_abdaidh_ret_karyavahi_mpc10030
Body:बिजावर
बन बिभाग की कार्यवाही से अबैध रेत के कारोबारियों में दहशत

बिजावर बन परिक्षेत्र के बिलागय बीट के कक्ष क्रमांक 332 में सुबह रोज की तरह निरीक्षण करने गए रेन्जर ए के तिवारी अपनी टीम सहित जंगल का भृमण कर रहे थे तभी जंगल में कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में अबैध रेत का भराव कर रहे थे तभी बन अमले की टीम ने मौके पर ट्रैक्टर ट्राली को धर दबोचा जबकि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए ,जिसके बाद लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर-ट्राली जप्त कर बिजावर बन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया जो सुब्बी यादव बिलागय बताया जा रहा है लगातार बन बिभाग की कार्यबाही से रेत माफियो में हड़कंप मचा हुआ,
पकड़े गए ट्रैक्टर -ट्राली पर बन अपराध अधिनियम के तहत कार्यबाही की जा रही है

बाईट-1- ए के तिवारी ( रेंजर बन मंडल बिजावर)

mp_chr_01_a_abdaidh_ret_karyavahi_mpc10030
Conclusion:बिजावर
बन बिभाग की कार्यवाही से अबैध रेत के कारोबारियों में दहशत

बिजावर बन परिक्षेत्र के बिलागय बीट के कक्ष क्रमांक 332 में सुबह रोज की तरह निरीक्षण करने गए रेन्जर ए के तिवारी अपनी टीम सहित जंगल का भृमण कर रहे थे तभी जंगल में कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में अबैध रेत का भराव कर रहे थे तभी बन अमले की टीम ने मौके पर ट्रैक्टर ट्राली को धर दबोचा जबकि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए ,जिसके बाद लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर-ट्राली जप्त कर बिजावर बन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया जो सुब्बी यादव बिलागय बताया जा रहा है लगातार बन बिभाग की कार्यबाही से रेत माफियो में हड़कंप मचा हुआ,
पकड़े गए ट्रैक्टर -ट्राली पर बन अपराध अधिनियम के तहत कार्यबाही की जा रही है

बाईट-1- ए के तिवारी ( रेंजर बन मंडल बिजावर)

mp_chr_01_a_abdaidh_ret_karyavahi_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.