छतरपुर। जिले के नौगांव अनुविभाग के नौगांव, हरपालपुर और महाराजपुर में 5 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि एक हरपालपुर का निवासी पड़ोसी जिला महोबा के पनवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद तहसीलदार ने आनन-फानन में सभी स्थानों पर पुलिस और प्रशासन की टीमें भेजकर कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.
पुलिस और प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं में जुटा है, नौगांव के वार्ड क्रमांक 14 और 16 में 1-1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हरपालपुर में कपास मिल में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है, जबकि दूसरा व्यक्ति स्टेशन मौहल्ले का रहने वाला है. महाराजपुर में मिले कोरोना मरीज के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन आनन-फानन में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुट गया है.
बीएमओ रविंद्र पटेल ने बताया कि नौगांव ब्लॉक में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज पड़ोसी जिला महोबा के पनवाड़ी ब्लॉक में बैंक में कार्यरत कर्मचारी है. महाराजपुर में 2, नौगांव में 2, जबकि हरपालपुर में 1 और 1 हरपालपुर निवासी व्यक्ति पनवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 145 हो गई है.