छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टीवल का शुभारंभ आज 17 दिसंबर को फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर ने किया. यह फिल्म समारोह 7 दिन तक चलेगा. इस अवसर पर फिल्म अभिनेता एवं आयोजक राजा बुंदेला ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार का ज्यादातर कार्यक्रम वर्चुअल रखे गए हैं. फिल्म कलाकार सुष्मिता मुखर्जी ने सभी अतिथियों का मंच से सम्मान किया. खजुराहो फिल्म समारोह के शुभारंभ अवसर पर पेरू के राजदूत कार लोज, इक्वाडोर के राजदूत हैक टोज, अर्जेंटीना के संस्कृति सचिव भी मौजूद रहे.
खजुराहो में फिल्म शूटिंग की काफी संभावनाएं
पेरू के राजदूत ने खजुराहो की तारीफ करते हुए कहा कि यह सचमुच विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, यहां की सुंदरता और मंदिर अति रमणीक है. वहीं अर्जेंटीना के संस्कृति सचिव ने फिल्म समारोह की तारीफ की. खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने पहुंचे विलेन की भूमिका निभाने वाले शक्ति कपूर ने खजुराहो पहुंचकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से खजुराहो फिल्म महोत्सव काफी आगे तक जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी दोस्ती को 40 साल हो गए हैं. जिस तरह से राजा बुंदेला और सुष्मिता मुखर्जी इतनी मेहनत कर रहे हैं. इससे यही लगता है कि आने वाले समय में खजुराहो फिल्म महोत्सव देश का एक अच्छा फिल्म महोत्सव बन सकता है. खजुराहो में फिल्म शूटिंग की काफी कुछ संभावनाएं हैं और आने वाले समय में फिल्मों की शूटिंग हो सकती है.