छतरपुर। जिले में गेहूं खरीदी केंद्रों की बढ़ती लापरवाही से देश का अन्नदाता परेशान होना पड़ रहा है. राजनगर के डहरा गांव के गेहूं खरीदी केंद्र में पिछले कई दिनों से बारदाना नहीं होने से यहां के किसानों को तापती धूप में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मामले में समिति प्रबंधक गनपद प्रसाद पटेल का कहना है कि कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई है. लेकिन आपको बता दे कि समिति प्रबंधक ने सूचना व्हाट्सएप्प के माध्यम से अधिकारी को दी थी. कोई लिखित आवेदन भी नहीं दिया गया. इससे समिति प्रबंधक की लापरवाही साफ नजर आती है.
गेहूं खरीदी केंद्रों की बढ़ती लापरवाही से किसानों को परेशान होना पड़ता है. वैसे तो चुनाव आते ही नेता किसानों के मुद्दों को लेकर वोट बटोरने की कोशिश में लग जाते हैं लेकिन जब उनका मतलब निकल जाने के बाद कोई इस और ध्यान नहीं देता.