छतरपुर। नौगांव तहसील क्षेत्र के किसान जहां एक ओर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का दर्द झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने किसानों की अधिगृहित की गई जमीन का मुआवजा नहीं दिया है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है. जिसके चलते किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर 20 अक्टूबर तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह तहसील प्रांगण में भूख हड़ताल करेंगे.
इस दौरान किसान अस्पताल चौराहे पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण पहुंचे. जहां तहसीलदार भानु प्रताप ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन किसानों ने उन्हें ज्ञापन सौंपने से इनकार कर दिया. जिसके बाद किसान एसडीएम को ज्ञापन देने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. हंगामा बढ़ता देख एसडीएम ने किसानों का ज्ञापन लेकर एक बार फिर किसानों की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.
किसान इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पिछले दिनों भी विधायक नीरज दीक्षित की जनसुनवाई में एसडीएम ने किसानों की समस्या का 2 महीने के अंदर निराकरण करने की बात लिखित रूप में दी थी, लेकिन आज भी किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.