छतरपुर। सागर पुलिस रेंज के आईजी अनिल शर्मा ने अवैध शराब और अवैध हथियारों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सागर रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कहीं पर भी अवैध शराब एवं अवैध हथियार से जुड़ा कोई भी मामला हो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए. जबकि आने वाले पंचायत चुनाव की भी तैयारियां शुरु कर दी हैं.
आईजी अनिल शर्मा ने कहा कि वह बुंदेलखंड में अवैध शराब एवं अवैध हथियारों के मुद्दों पर ना सिर्फ सजक है बल्कि बेहद अलर्ट भी है. पंचायत चुनाव में अवैध हथियार और अवैध शराब की तस्करी का मामला बड़ा मुद्दा है लेकिन पुलिस इस बार पूरी तरह से अलर्ट है. इस प्रकार की कोई भी सूचना अगर पुलिस तक पहुंचती है तो अब उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया जाता है.
शराब माफियाओं के मामले में आईजी अनिल शर्मा ने कहा कि पुलिस अपना काम करती है और अगर माफिया किसी भी प्रकार से हावी होने की कोशिश करते हैं तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. आने वाले समय में चुनाव नजदीक हैं यूपी से जुड़े हुए क्षेत्रों में पुलिस थानों एवं संबंधित थानेदारों को निर्देशित कर दिया गया है कहीं पर भी अगर इस प्रकार की कोई हलचल दिखाई देती है तो तुरंत कार्रवाई की जाए.