ETV Bharat / state

फिर 'महाराज' के बचाव में आईं इमरती देवी, कहा- ये सिर्फ उनकी भावना थी - samriddhi mobile app

मध्य प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी सोमवार को खजुराहो पहुंची जहां पर उन्होंने समृद्धि मोबाइल एप का विमोचन किया. साथ ही सिंधिया पर पूछे सवाल का जवाब भी दिया.

emrati-devi-arrived-in-khajuraho-released-the-samriddhi-mobile-app
इमरती देवी ने किया समृद्धि मोबाइल एप का विमोचन
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:44 PM IST

छतरपुर। सोमवार को महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी खजुराहो पहुंची. मंत्री इमरती देवी ने समृद्धि मोबाइल एप का विमोचन किया, साथ ही वो समृद्धि परियोजना कार्यशाला में शामिल हुई.

इमरती देवी ने किया समृद्धि मोबाइल एप का विमोचन

मीडिया से बात करते हुए मंत्री इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश की जो बेटियां हैं उन्हें पढ़ाई लिखाई अच्छी मिले. बेटियां आगे जिस भी क्षेत्र में जाना चाहती हैं चाहे वो व्यापार हो, राजनीति हो या फिर नौकरी हो अगर उनको अच्छी शिक्षा मिलेगी तो वो बहुत आगे जा सकेंगी.

वहीं गुना के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने वाले बयान पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि उन्होंने कमलनाथ सरकार के खिलाफ उतरने के लिए नहीं कहा है, वो उनकी भावना थी. सीएम कमलनाथ का काम अच्छा है, वो काम अच्छा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/bhopal/cm-kamal-nath-reacted-to-scindia-statement/mp20200214172028024

छतरपुर। सोमवार को महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी खजुराहो पहुंची. मंत्री इमरती देवी ने समृद्धि मोबाइल एप का विमोचन किया, साथ ही वो समृद्धि परियोजना कार्यशाला में शामिल हुई.

इमरती देवी ने किया समृद्धि मोबाइल एप का विमोचन

मीडिया से बात करते हुए मंत्री इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश की जो बेटियां हैं उन्हें पढ़ाई लिखाई अच्छी मिले. बेटियां आगे जिस भी क्षेत्र में जाना चाहती हैं चाहे वो व्यापार हो, राजनीति हो या फिर नौकरी हो अगर उनको अच्छी शिक्षा मिलेगी तो वो बहुत आगे जा सकेंगी.

वहीं गुना के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने वाले बयान पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि उन्होंने कमलनाथ सरकार के खिलाफ उतरने के लिए नहीं कहा है, वो उनकी भावना थी. सीएम कमलनाथ का काम अच्छा है, वो काम अच्छा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/bhopal/cm-kamal-nath-reacted-to-scindia-statement/mp20200214172028024

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.