छतरपुर। सोमवार को महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी खजुराहो पहुंची. मंत्री इमरती देवी ने समृद्धि मोबाइल एप का विमोचन किया, साथ ही वो समृद्धि परियोजना कार्यशाला में शामिल हुई.
मीडिया से बात करते हुए मंत्री इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश की जो बेटियां हैं उन्हें पढ़ाई लिखाई अच्छी मिले. बेटियां आगे जिस भी क्षेत्र में जाना चाहती हैं चाहे वो व्यापार हो, राजनीति हो या फिर नौकरी हो अगर उनको अच्छी शिक्षा मिलेगी तो वो बहुत आगे जा सकेंगी.
वहीं गुना के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने वाले बयान पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि उन्होंने कमलनाथ सरकार के खिलाफ उतरने के लिए नहीं कहा है, वो उनकी भावना थी. सीएम कमलनाथ का काम अच्छा है, वो काम अच्छा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/bhopal/cm-kamal-nath-reacted-to-scindia-statement/mp20200214172028024