छतरपुर। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे गरीबों और मजदूरों के सामने भूखमरी और बेकारी की समस्या बढ़ रही है. जिसके समाधान के लिए एक्शन एड एसोसिएशन ग्रीन इंडिया एवं हेलो संस्था ने दिव्यांग, गरीब, असहाय और सिंगल महिलाओं के सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. जिनकी मदद करते हुए छतरपुर जिले में गरीब परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहे है, जिसके तहत राजनगर, खजुराहो और तीन दर्जन से अधिक गांवों में राशन सामग्री का वितरण किया है.
दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल ने बताया की उनकी इस संस्था एक्शनएड एसोसिएशन ग्रीन इंडिया एवं हेलो के सहयोग से विकलांग कल्याण समिति द्वारा खजुराहो, छतरपुर में आपातकालीन राहत राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है. जिसके तहत तीन दिनों के अंतराल में राजनगर, खजुराहो के अलावा कई गांवों में जाकर गरीब जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटी जा रही है. जिसमें 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 1 किलो नमक, शक्कर, तेल, मसाले, सेनिटाइजर, हैंडवाश, मिल्क पाउडर, मास्क वितरित की जा रही है, जिसके माध्यम से गरीब परिवारों का कुछ दिनों का भरण पोषण तो हो ही जाएगा.
उन्होंने बताया कि राशन सामग्री का वितरण राजनगर एसडीएम के सूचना और अनुमति पर किया जा रहा है, जिसमें खजुराहो एसडीओपी मनमोहन बघेल, समाजसेवी पंडित सुधीर शर्मा, भाजपा नेता हरिनारायण अवस्थी, राम मंत्र गुप्ता, एसआई राजनगर अर्चना गुप्ता, महिला बाल विकास राजनगर आदि के हाथों से वितरित किया गया. जिसमें राशन सामग्री करीब सौ परिवारों तक पहुंची है, जिन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है.