छतरपुर| छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के नयागांव में दयाराम अहिरवार के लड़के ने गांव के मुन्नी लाल अनुरागी की लड़की से 5 महीने पहले घर से भागकर शादी कर ली थी. जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने दयाराम अहिरवार की पत्नी से मारपीट कर दी.
दयाराम अहिरवार की पत्नी से युवती के परिजन उनकी लड़की के संबंध में पूछताछ करने लगे, दयाराम की पत्नी ने जब जानकारी ना होने की बात कही तो आक्रोशित परिजनों ने दयाराम के परिवार के साथ लाठी- डंडों से मारपीट की. जिससे दयाराम अहिरवार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची डायल-100 ने गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. लड़की के परिजनों का भी आरोप था कि दयाराम और उसके परिजनों ने उनके साथ मारपीट की है.
पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. दोनों पक्षों को इलाज के लिए नौगांव अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.