ETV Bharat / state

छतरपुर: जर्जर हो चुकी है हरपालपुर- लहचूरा सड़क, ज्ञापन सौंप कर की जल्द मरम्मत करने की मांग - छतरपुर

हरपालपुर शहर के लहचूरा रोड पर बारिश के कारण सड़कों पर बड़े- बड़े गड्ढे और सड़क जर्जर हो चुकी हैं. सड़क व्यवस्था को सही कराने के लिए युवा महेंद्र विश्वकर्मा ने नगर परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है.

सड़क मरम्मत करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 9:48 PM IST

छतरपुर। जिले के हरपालपुर शहर में गुरुवार को युवा महेंद्र विश्वकर्मा ने नगर परिषद अध्यक्ष और प्रभारी सीएमओ से मुलाकात की. महेंद्र विश्वकर्मा ने सभी शहरवासी की तरफ से नगर परिषद अध्यक्ष और प्रभारी सीएमओ को लहचूरा सड़क के गड्ढे भराव करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष ने तीन दिन में भराव करने के आश्वासन दिए हैं.

हरपालपुर शहर के लहचूरा रोड पर बारिश के कारण सड़कों पर बड़े- बड़े गड्ढे और सड़क जर्जर हो चुकी हैं. जिसके चलते दोनों तरफ के लोगों को आवागमन में बेहद समस्या आ रही है. इसके साथ ही बारिश के चलते सड़कों पर कीचड़ होने लगे है. वहीं सावन महीना होने से श्रद्धालुओं का इस मार्ग से सरसेड़ पावन धाम आना- जाना होता है. महिलाओं, वार्डवासियों के साथ आने वाले भक्तों को लगाातर समस्या हो रही है.

चूंकि यह सड़क उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन है इसलिए निर्माण में रुकावट आ रही है. वहीं यह सड़क शहर के बीच से गुजरने के कारण इसे बनाने की जिम्मेदारी नगर परिषद की भी बनती है. नई गल्ला मण्डी से अदिकुवारी माता मंदिर तक एवं सरसेड़ सड़क तक गड्ढों का भराव होना जरूरी है.

महेंद्र विश्वकर्मा ने अध्यक्ष ममता वैशाखिया, प्रभारी सीएमओ गगन सूर्यवंशी को एक ज्ञापन देकर जल्द सड़क के गड्ढे को भरने का निवेदन किया है. वहीं यदि कार्य जल्दी नहीं किया गया, तो आंदोलन करने की भी चेतावनी दी हैं, जिसके जिम्मेदार नगर परिषद को होगा.

छतरपुर। जिले के हरपालपुर शहर में गुरुवार को युवा महेंद्र विश्वकर्मा ने नगर परिषद अध्यक्ष और प्रभारी सीएमओ से मुलाकात की. महेंद्र विश्वकर्मा ने सभी शहरवासी की तरफ से नगर परिषद अध्यक्ष और प्रभारी सीएमओ को लहचूरा सड़क के गड्ढे भराव करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष ने तीन दिन में भराव करने के आश्वासन दिए हैं.

हरपालपुर शहर के लहचूरा रोड पर बारिश के कारण सड़कों पर बड़े- बड़े गड्ढे और सड़क जर्जर हो चुकी हैं. जिसके चलते दोनों तरफ के लोगों को आवागमन में बेहद समस्या आ रही है. इसके साथ ही बारिश के चलते सड़कों पर कीचड़ होने लगे है. वहीं सावन महीना होने से श्रद्धालुओं का इस मार्ग से सरसेड़ पावन धाम आना- जाना होता है. महिलाओं, वार्डवासियों के साथ आने वाले भक्तों को लगाातर समस्या हो रही है.

चूंकि यह सड़क उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन है इसलिए निर्माण में रुकावट आ रही है. वहीं यह सड़क शहर के बीच से गुजरने के कारण इसे बनाने की जिम्मेदारी नगर परिषद की भी बनती है. नई गल्ला मण्डी से अदिकुवारी माता मंदिर तक एवं सरसेड़ सड़क तक गड्ढों का भराव होना जरूरी है.

महेंद्र विश्वकर्मा ने अध्यक्ष ममता वैशाखिया, प्रभारी सीएमओ गगन सूर्यवंशी को एक ज्ञापन देकर जल्द सड़क के गड्ढे को भरने का निवेदन किया है. वहीं यदि कार्य जल्दी नहीं किया गया, तो आंदोलन करने की भी चेतावनी दी हैं, जिसके जिम्मेदार नगर परिषद को होगा.

Intro:हरपालपुर।नगर के युवा महेंद्र विश्वकर्मा ने आज गुरुवार को नगर नगर परिषद अध्यक्ष और प्रभारी सीएमओ को एक ज्ञापन देकर लहचूरा सड़क के गड्ढे भराव करने ज्ञापन सौंपा।अध्यक्ष ने तीन दिन में भराव करने का आश्वासन दिया है।Body:नगर के लहचूरा रोड पर बारिश के कारण जर्जर सड़क एवं गड्ढे हो जाने से वहां के नागरिक बहुत परेशान हैं।आवागमन में बेहद समस्या आ रही है।सावन महीना लगने से इसी मार्ग से सरसेड़ पावन धाम श्रद्धालुओं का आना जाना होता है।महिलाओं,वहां के वार्डवासियों के साथ भक्तो को भी समस्या हो रही है।चूंकि यह सड़क उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन है तो निर्माण में रुकावट आ रही है।पर नगर के बीच से गुजरने के कारण यहां नगर परिषद की भी जिम्मेवारी ज्यादा बनती है।नई गल्ला मण्डी से अदिकुवारी माता मंदिर तक एव सरसेड़ सड़क तक पक्का पुराव बेहद आवश्यक है।गुरुवार को पत्रकार महेंद्र विश्वकर्मा ने अध्यक्ष ममता वैशाखिया,प्रभारी सीएमओ गगन सूर्यवंशी को एक ज्ञापन देकर जल्द सड़क के गड्ढे पुराव करने को कहा है।Conclusion:श्री विश्वकर्मा ने कहा कि यदि कार्य जल्दी नहीं किया गया तो जनता को आंदोलन की राह मजबूरी होगी।अध्यक्ष ममता वैशाखिया ने लोगों परेशानी समझते हुए तीन दिवस के भीतर कार्य करने का आश्वाशन दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.