ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए भक्त ने 5 साल से नहीं पहने जूता-चप्पल, भूमि पूजन के दिन होगी प्रतिज्ञा पूरी

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने से पूरे देश में खुशी का माहौल है. वहीं छतरपुर में तो एक भक्त ने मन्दिर के निर्माण के लिए 5 साल पहले पैर में जूते-चप्पल न पहनने की प्रतिज्ञा ली थी. जो की भूमि पूजन होते ही पूरी हो जाएगी.

Devotee of Ram bhagwan
राम भक्त राकेश साहू
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 1:24 AM IST

छतरपुर। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने वाला है. ऐसे में हर कोई अपने-अपने स्तर पर मंदिर को लेकर खुशियां मना रहा है. छतरपुर जिले में रहने वाले एक व्यापारी इन दिनों चर्चा में है. व्यापारी ने पिछले 5 सालों से अपने पैर में न तो जूते पहने हैं और न ही चप्पल. व्यापारी का प्रण था कि जब तक अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तब तक वह नंगे पैर ही रहेगा.

Devotee of Ram bhagwan
राम भक्त राकेश साहू

छतरपुर जिले के चटाई रोड पर रहने वाले चाट बेचने वाले राकेश साहू ने पिछले 5 सालों से अपने पैरों में जूते और चप्पल नहीं पहने हैं. दुकानदारी से लेकर रिश्तेदारी में आने-जाने की बात हो या फिर एक शहर से दूसरे शहर जाना राकेश साहू सभी जगह नंगे पैर ही जाते हैं.

भगवान राम के प्रति गहरी आस्था

राकेश साहू ने बताया कि उनकी भगवान राम के प्रति गहरी आस्था है. 5 साल पहले उससे बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ था. जिसके चलते उसका मकान-दुकान बिक रहा था और व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो चुका था. लेकिन भगवान राम के प्रति गहरी आस्था और की गई प्रतिज्ञा के चलते सब कुछ पहले जैसा होने लगा. धीरे धीरे व्यापार चला और अब बिका हुआ मकान भी मिल गया. सब कुछ ठीक हो गया.

राम मन्दिर बनने की खुशी

राकेश साहू का कहना है कि उसे अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर को लेकर बेहद खुशी है. खुशी इस बात को लेकर भी है कि सैकड़ों सालों से जो लोग भगवान राम के मंदिर निर्माण का इंतजार कर रहे थे, वो अब पूरा होने वाला है. 5 तारीख को जैसे ही भूमि पूजन हो जाएगा. इधर राकेश साहू की प्रतिज्ञा पूरी हो जाएगी और वह अपने पैरों में जूता चप्पल पहनना शुरू कर देंगे.

भूमि पूजन होते ही प्रतिज्ञा पूरी

विवेक गुप्ता बताते हैं कि वे राकेश साहू के पड़ोसी हैं. राकेश साहू की मोहल्ले में ही दुकान है. इस वजह से दिन में कई बार उनकी दुकान पर जाना होता था. कई बार इस बात को नोटिस भी किया कि राकेश पैरों में न तो जूता पहनता है और न ही चप्पल और जब हमने उससे पूछा तो उन्होंने बताया कि बताया कि राम मंदिर को लेकर उसकी प्रतिज्ञा है. जो अब 5 अगस्त को पूरी होने वाली है.

छतरपुर। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने वाला है. ऐसे में हर कोई अपने-अपने स्तर पर मंदिर को लेकर खुशियां मना रहा है. छतरपुर जिले में रहने वाले एक व्यापारी इन दिनों चर्चा में है. व्यापारी ने पिछले 5 सालों से अपने पैर में न तो जूते पहने हैं और न ही चप्पल. व्यापारी का प्रण था कि जब तक अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तब तक वह नंगे पैर ही रहेगा.

Devotee of Ram bhagwan
राम भक्त राकेश साहू

छतरपुर जिले के चटाई रोड पर रहने वाले चाट बेचने वाले राकेश साहू ने पिछले 5 सालों से अपने पैरों में जूते और चप्पल नहीं पहने हैं. दुकानदारी से लेकर रिश्तेदारी में आने-जाने की बात हो या फिर एक शहर से दूसरे शहर जाना राकेश साहू सभी जगह नंगे पैर ही जाते हैं.

भगवान राम के प्रति गहरी आस्था

राकेश साहू ने बताया कि उनकी भगवान राम के प्रति गहरी आस्था है. 5 साल पहले उससे बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ था. जिसके चलते उसका मकान-दुकान बिक रहा था और व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो चुका था. लेकिन भगवान राम के प्रति गहरी आस्था और की गई प्रतिज्ञा के चलते सब कुछ पहले जैसा होने लगा. धीरे धीरे व्यापार चला और अब बिका हुआ मकान भी मिल गया. सब कुछ ठीक हो गया.

राम मन्दिर बनने की खुशी

राकेश साहू का कहना है कि उसे अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर को लेकर बेहद खुशी है. खुशी इस बात को लेकर भी है कि सैकड़ों सालों से जो लोग भगवान राम के मंदिर निर्माण का इंतजार कर रहे थे, वो अब पूरा होने वाला है. 5 तारीख को जैसे ही भूमि पूजन हो जाएगा. इधर राकेश साहू की प्रतिज्ञा पूरी हो जाएगी और वह अपने पैरों में जूता चप्पल पहनना शुरू कर देंगे.

भूमि पूजन होते ही प्रतिज्ञा पूरी

विवेक गुप्ता बताते हैं कि वे राकेश साहू के पड़ोसी हैं. राकेश साहू की मोहल्ले में ही दुकान है. इस वजह से दिन में कई बार उनकी दुकान पर जाना होता था. कई बार इस बात को नोटिस भी किया कि राकेश पैरों में न तो जूता पहनता है और न ही चप्पल और जब हमने उससे पूछा तो उन्होंने बताया कि बताया कि राम मंदिर को लेकर उसकी प्रतिज्ञा है. जो अब 5 अगस्त को पूरी होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.