छतरपुर। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया गांव में एक नाबालिग लड़की का शव कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. पुलिस ने शव को कुएं से निकलवा कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेज दिया है. पुलिस ने मर्म कायम कर जांच में जुटी हुई है.
![Dead body of a minor was found in a well](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:21:05:1598003465_mp-chr-01-shav-vis-mpc10028_21082020145628_2108f_1598001988_857.jpg)
नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया गांव में एक नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक कुएं में पड़ा मिला है. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी मौके पर नौगांव थाना प्रभारी के.के.खनेजा पुलिस बल के साथ पहुंचे.
उन्होंने इस घटना से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सचिन शर्मा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.