छतरपुर। जिले के लवकुशनगर थाना अंतर्गत पठा चौकी के दौनी गांव में खेत पर सो रहे वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है.
लवकुशनगर थाना अंतर्गत पठा चौकी के दौनी गांव में खेत में शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि मृतक के पास सोडियम फॉस्फेट की डिब्बी पाई गई. साथ ही मृतक के चेहरे और आंखों पर भी सोडियम फॉस्फेट लगा हुआ था. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
परिजनों का कहना है कि पूर्व में कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था. हो सकता है इसी वजह से किसी ने हत्या की हो. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.