छतरपुर। गढ़ीमलहरा नगर परिषद द्वारा कजलियां महोत्सव पर विराट दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर से आए पहलवानों ने दांव-पेच लड़ाए. इस आयोजन में महिला पहलवानों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र महिला और पुरुष वर्ग की क्रॉस लिग कुश्ती रही.
बुंदेलखंड देशभर में अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है. यहां सावन मास में कजलियां महोत्सव आयोजित किए जाते हैं, रक्षाबंधन के दिन दंगल का आयोजन किया जाता है. जिसमें देशभर के कई पलवान आकर अपना दम दिखाते है. खास बात यह रही कि इस बार महिला पहलवानों के लिए भी दंगल का आयोजन किया. जिसमें आगरा की पहलवान को पटखनी देते हुए गाजियाबाद की पहलवान ने खिताब अपने नाम कर लिया. ऐसे और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
इसी कड़ी में महिला और पुरुष वर्ग की क्रॉस लिंग कुश्ती का भी आयोजन किया गया. जिसमें गाजियाबाद की महिला पहलवान और बांदा के पुरूष पहलवान का मुकाबला बराबरी पर रहा. गढ़ीमलहरा के इतिहास में पहली बार महिला पहलवान कुश्ती के मैदान में उतरी. इनको देखने के लिए दूर-दूर के गांवों से लोग आए. बांदा से आये पहलवान का कहना है कि गढ़ीमलहरा में कुश्ती के क्षेत्र में अनेकों प्रतिभाएं छुपी है, लेकिन पर्याप्त प्रशिक्षण की व्यवस्था ना होने के कारण मुकाम तक नही पहुंच पा रही है.