छतरपुर। जिले के बिजावर अनुभाग के अंतर्गत सटई नगर में हरिजनों के श्मशान भूमि की पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. हरिजनों का कहना है कि शिवहरे परिवार ने उनके पूर्वजों के सौ साल पुराने श्मशान घाट पर कब्जा कर पारिवारिक बंटवारा कर लिया है.
इसके साथ ही भूमि पर पिपरमैंट प्लांट भी लगा लिया है, जिसका खसरा नम्बर 1101 /2 है. हरिजनों का कहना है कि शिवहरे परिवार हमेशा ही उन लोगों से झगड़ा करता रहता हैं. मारपीट की भी धमकी दी जाती है. इसी बात की शिकायत लेकर हरिजनों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.