क्रिकेटर श्रीसंत ने कहा- देश में खजुराहो जैसे पर्यटन स्थल बहुत कम, हर साल आऊंगा घूमने - खजुराहो फिल्म फेस्टिवल अपडेट न्यूज
छतरपुर। शादी समारोह में शामिल होने खजुराहो पहुंचे तेज गेंदबाज श्रीसंत (Fast bowler Sreesanth reached Khajuraho) ने कहा कि खजुराहो जैसे पर्यटन स्थल देश में बहुत कम है. खजुराहों में पर्यटन के लिए में हमेशा आता रहूंगा. खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (International Film Festival in Khajuraho) भी होता है. जिसमें मुझे आने की इच्छा है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) काफी अच्छी है और अच्छा खेल रही है. T-20 वर्ल्ड कप में हारने के सवाल पर श्रीसंत ने कहा कि हार जीत होती रहती है, लेकिन हर खिलाड़ी देश के लिए खेलता है. चिंता करने की बात नहीं है भारतीय टीम आने वाला वर्ल्ड कप जरूर जीतेगी.
क्रिकेटर श्रीसंत
छतरपुर। शादी समारोह में शामिल होने खजुराहो पहुंचे तेज गेंदबाज श्रीसंत (Fast bowler Sreesanth reached Khajuraho) ने कहा कि खजुराहो जैसे पर्यटन स्थल देश में बहुत कम है. खजुराहों में पर्यटन के लिए में हमेशा आता रहूंगा. खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (International Film Festival in Khajuraho) भी होता है. जिसमें मुझे आने की इच्छा है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) काफी अच्छी है और अच्छा खेल रही है. T-20 वर्ल्ड कप में हारने के सवाल पर श्रीसंत ने कहा कि हार जीत होती रहती है, लेकिन हर खिलाड़ी देश के लिए खेलता है. चिंता करने की बात नहीं है भारतीय टीम आने वाला वर्ल्ड कप जरूर जीतेगी.