ETV Bharat / state

MP में कोरोना विस्फोट! PM मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा में तैनात 6 अधिकारी-कर्मचारी कोविड पॉजिटिव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खजुराहो आने से पहले उनकी सुरक्षा में तैनात 6 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है.

corona entry in chhatarpur
MP में कोरोना विस्फोट
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 9:51 AM IST

खजुराहो में अधिकारी और कर्मचारी कोविड पॉजिटिव

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो होते हुए रीवा में आयोजित पंचायती राज कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसमें 6 अधिकारियों और कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रविवार को सभी के सैंपल जांच के लिए ग्वालियर भेजे गए थे. जिसमें छतरपुर के अधिकारी, सीआईएसफ खजुराहो के जवान, स्वास्थ्यकर्मी सहित 6 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

होम आइसोलेट हुए अधिकारी-कर्मचारी: छतरपुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी लखन लाल तिवारी ने बताया कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा दौरे पर आ रहे हैं. वह खजुराहो से होते हुए रीवा जाएंगे. खजुराहो में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें तीन छतरपुर के अधिकारी एवं तीन खजुराहो के सीआईएसएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है एवं दवाइयां भेजी जा रही हैं.''

Also Read: संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

एमपी में डरा रहा कोरोना: देश सहित मध्य प्रदेश में कोरोना एक बार फिर डरा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश से 65 नए मामले सामने आए हैं. जबलपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है, सबसे ज्यादा 30 मामले जबलपुर में दर्ज किए गए हैं. वहीं भोपाल में 16, ग्वालियर 8, इंदौर 4, सागर 2, आगर–मालवा 2, रायसेन 2, राजगढ़ में 1 नए मामले दर्ज किए गए. बढ़ते हुए मामलों को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. डॉक्टरों ने लोगों से एहतियात बरतते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मास्क लगाकर ही बाहर जाने की अपील की है.

खजुराहो में अधिकारी और कर्मचारी कोविड पॉजिटिव

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो होते हुए रीवा में आयोजित पंचायती राज कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसमें 6 अधिकारियों और कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रविवार को सभी के सैंपल जांच के लिए ग्वालियर भेजे गए थे. जिसमें छतरपुर के अधिकारी, सीआईएसफ खजुराहो के जवान, स्वास्थ्यकर्मी सहित 6 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

होम आइसोलेट हुए अधिकारी-कर्मचारी: छतरपुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी लखन लाल तिवारी ने बताया कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा दौरे पर आ रहे हैं. वह खजुराहो से होते हुए रीवा जाएंगे. खजुराहो में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें तीन छतरपुर के अधिकारी एवं तीन खजुराहो के सीआईएसएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है एवं दवाइयां भेजी जा रही हैं.''

Also Read: संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

एमपी में डरा रहा कोरोना: देश सहित मध्य प्रदेश में कोरोना एक बार फिर डरा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश से 65 नए मामले सामने आए हैं. जबलपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है, सबसे ज्यादा 30 मामले जबलपुर में दर्ज किए गए हैं. वहीं भोपाल में 16, ग्वालियर 8, इंदौर 4, सागर 2, आगर–मालवा 2, रायसेन 2, राजगढ़ में 1 नए मामले दर्ज किए गए. बढ़ते हुए मामलों को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. डॉक्टरों ने लोगों से एहतियात बरतते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मास्क लगाकर ही बाहर जाने की अपील की है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.