छतरपुर। आज आने वाले अयोध्या मामले पर फैसले को लेकर जिले में सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. साथ ही पुलिस सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. पुलिस लगातार सोशल मीडिया के अलावा विचारों के आदान-प्रदान करने वाले सभी माध्यमों पर अपनी नजर बनाए हुए है.
छतरपुर रेंज के डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने बताया कि छतरपुर के साथ ही पन्ना, टीकमगढ़ ओरछा जैसे जिलों में पुलिस बेहद सक्रिय है. पुलिस इन चारों जिलों पर बारीकी से नजर रखे हुए है. सोशल मीडिया भी पुलिस की नजर है. अगर कोई भी किसी प्रकार के अनचाहे मैसेज को वायरल करता है, जिससे शांति भंग होने की आशंका है, तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी. सभी जिलों के संवेदनशील इलाकों के अलावा जिले के हर एक कोने पर पुलिस की नजर है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे.
डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने छतरपुर, टीकमगढ़ पन्ना और ओरछा जिले के तमाम एसपी और पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट पर रखते हुए आदेश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की कहीं पर भी कोई लापरवाही ना बरती जाए. जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से नियमों का उल्लंघन करते पाया जाएगा, उसे तुरंत गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए.