छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा में पिछले दिनों प्रशासनिक अमले की लापरवाही देखने को मिली थी. जहां मदनीवार गांव से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज भाग कर एक शादी समारोह में शामिल हो गया था, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया.
जिसके बाद अपर कलेक्टर सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम शादी वाले घर में पहुंची थी. जहां उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की , साथ ही सभी को बंधा हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया. गांव में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घर के आसपास के एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है और पुलिस का अमला भी तैनात है, ताकी कोई आवाजाही न हो सके.
आज जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर प्रियांसी भवर, एसडीएम एन आर गौड़, जनपद सीईओ अजय सिंह, एसडीओपी राजाराम साहू, तहसीलदार राकेश शुक्ला, भगवा टीआई आर पी चौधरी, महिला बाल विकास एकता गुप्ता सहित प्रशासनिक अमले ने कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों से पूछताछ कर अधिकारी, कर्मचारियों को दिशा- निर्देश दिए.
वहीं वर्तमान समय में चल रहे नामांतरण और बटवारा अभियान को लेकर तहसील कार्यालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान जमीनी नामांतरण और आपसी बटवारे को लेकर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी और पटवारियों को फटकार लगाई. साथ ही जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों को हिदायत देते हुए लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करने की बात भी कही.