छतरपुर। जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने लवकुशनगर विकासखंड स्थित ग्राम इटवा में बनाये गए कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया. कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों की पहली और दूसरी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने और चिन्हित व्यक्तियों की परिवार सहित सतत निगरानी में रखने के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही कोई लक्षण दिखने पर सैंपल लिए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देशित किया की क्षेत्र में निवासरत सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य सर्वे कराकर सभी को 14 दिन के लिए सख्ती से होम क्वॉरेंटाइन कराया जाए. उन्होंने मैदानी कर्मचारी जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम आदि का उत्साहवर्धन कर अधिक जिम्मेदारी से उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने कंटेनमेंट एरिया में उपस्थित पुलिस बल का उत्साहवर्धन किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के दायित्वों के निर्वहन के दौरान आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया. पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने बताया कि जनसुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित कंटेनमेंट एरिया में पृथक से भी पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ द्वारा निरीक्षण के दौरान रास्ते में जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन के पैकेट और मास्क भी वितरित किये गए हैं.