छतरपुर। छतरपुर के युवा मनोज चक्रवर्ती को यूनिक क्वाइन कलेक्शन का शौक था और उनका ये शौक कब जूनून में बदल गया, उन्हें पता ही नहीं चला. मनोज के पास आज लगभग सभी देशों के यूनिक सिक्के मौजूद हैं.
छतरपुर जिले में रहने वाले 30 साल के मनोज चक्रवर्ती के पास दुनिया के लगभग सभी देशों के अनोखे सिक्के मौजूद हैं. अमेरिका के पेनी कॉइन से लेकर रूस, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के भी सिक्कों का कलेक्शन मौजूद हैं. मनोज बताते हैं कि 5 साल पहले जब वह मुंबई में रह रहे थे, तो उस समय उन्हें सिक्कों को एकत्र करने का शौक लगा और यह शौक कब जुनून में बदल गया पता ही नहीं चला. मनोज बताते हैं कि कई सिक्के तो ऐसे हैं जो उन्होंने ऑक्शन में जाकर खरीदे हैं, तो कई सिक्के ऐसे भी हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डॉलर में बताई जाती है. मनोज का कहना है कि अभी आने वाले समय में इस तरह के सिक्कों का कलेक्शन और करेंगे और अगर कभी कोई बुरा वक्त आता है, तो इन सिक्कों को सेल आउट भी कर देंगे.
मनोज चक्रवर्ती बताते हैं कि उन्हें अब इस बात की बेहद खुशी होती है कि उनके पास अब एक बेहतरीन ऐतिहासिक सिक्कों का कलेक्शन हो गया है. अमेरिका के पेनी कॉइन से लेकर चीन, रूस, जापान, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान और अरब कंट्री के भी सिक्के मौजूद हैं.
डॉलरों में है सिक्कों की कीमत
ज्यादातर सिक्के मनोज चक्रवर्ती के पास इस समय मौजूद हैं, वह सभी यूनिक हैं. कई ऑनलाइन साइट्स पर इन सिक्कों की कीमत डॉलरों में है. मनोज चक्रवर्ती का कहना है कि ज्यादातर तक कि उन्होंने अपने दोस्तों रिश्तेदारों और पहचान के लोगों से एकत्रित किए हैं. मुंबई से लेकर राजस्थान पंजाब हरियाणा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से उन्होंने यूनिक सिक्कों का कलेक्शन बनाया है. आज मनोज चक्रवर्ती के पास लगभग 500 सिक्के मौजूद हैं.