छतरपुर। अंतराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुभारंभ किया. 17 से 23 दिसंबर तक चलने वाले महोत्सव में खजुराहो की धरती पर कई फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे. फिल्म फेस्टिवल के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने कहा कि भविष्य में बुंदेलखंड का विकास करेंगे. यदि बुंदेलखंड का विकास नहीं हुआ तो मध्यप्रदेश कैसे बनेगा.
सीएम ने प्रदेश के युवाओं के विकास को लेकर कहा कि उनका विकास बहुत जरूरी है और ये सबसे बड़ी चुनौती है. कांग्रेस सरकार फिल्म इंडस्ट्री के बारे में नई नीति को लेकर आ रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का सरकार प्रयास कर रही है. प्रदेश को छोटे-छोटे राज्यों से जोड़ा जाता है, पिछड़े प्रदेशों में मध्यप्रदेश का नाम लिया जाता है. इसी सोच को बदलना है.
प्रदेश के नौजवानों को फिल्म इंडस्ट्री की ट्रेनिंग देने के लिए स्किल्स सेंटर बनाने का प्रयास सरकार कर रही है. सीएम ने कहा कि हम मिलकर बुंदेलखंड के विकास का नया नक्शा बनाएंगे. बुंदेली कलाकार एवं यहां के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.