छतरपुर। अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल खजुराहो का चौथा दिन मलखंभ के नाम रहा. छतरपुर से आए एक ग्रुप ने खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के मंच पर मलखंभ और योगा का शानदार प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन लगभग 30 बच्चों के द्वारा किया गया. इस फिल्म महोत्सव में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मलखंभ का प्रदर्शन किया गया हो.
इन खिलाड़ियों ने लगभग 10 मिनट तक मलखंभ का प्रदर्शन किया. इनके प्रदर्शन को देखकर हॉल तालियों से गूंज उठा. इन खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें बेहद खुशी है कि एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर उन्हें अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिला.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ज्यादातर सिंगर, डांसर या अन्य कलाकारों को ही मौका मिलता है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब मलखंभ के एक प्रदर्शन ने पूरा माहौल ही अपनी तरफ कर लिया हो. प्रदर्शन करने के बाद सभी बच्चे बेहद खुश नजर आए. अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की तरफ से एक प्रमाण पत्र भी इन्हें दिया गया.