छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो में स्थानीय विधायक विक्रम सिंह नातीराजा ने चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण किया. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंह भी मौजूद रहीं. चिल्ड्रन पार्क में बच्चों को खेलने के लिए झूले, बच्चा रेल और स्वीमिंग पूल का निर्माण किया गया है. इसके अलावा पार्क में एक लाइब्रेरी भी है, जिसमें बच्चे किताबें पढ़ सकेंगे. साथ ही फिजिकल वर्कआउट के लिए एक जिम भी है.
नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंह ने अपने कार्यकाल खत्म होने पर कहा कि खजुराहो को संवारने के लिए उनसे जो भी बन पड़ा वह किया है, अब बाकी के बचे हुए कार्य आने वाली नगर पालिका परिषद करेगी. उन्होंने कहा कि खजुराहो नगर पालिका से सटे गांवों तक सड़क बनवाई गई है. कार्यक्रम में पार्षद समेत और भी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं सीएमओ की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही.