छतरपुर| जिले की लवकुश नगर थाना अंतर्गत पठा गांव में किसान वीरेंद्र दीक्षित और उसके बेटे अंकुर पर गांव के कुछ दंबगों ने हमला कर दिया. हमला जमीन विवाद में होना बताया जा रहा है. फिलहाल दोनों पिता और बेटे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
किसान का आरोप है कि उसकी जमीन को लेकर उस पर गांव के ही दबंग भूपेंद्र पाठक, द्वारका पाठक, छुट्टन पाठक और मदन दुबे ने जानलेवा हमला किया. जिसमें किसान वीरेंद्र के सिर और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं हमले में बेटा भी घायल हो गया. जिला अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.
पीड़ित वीरेंद्र का कहना है कि उसने अपनी जमीन दबंगों को बेची थी, लेकिन अब दबंग उसकी बाकी की जमीन पर भी कब्जा करना चाहते हैं. लेकिन जब उसने इसका विरोध करना चाहा, तो उस पर हथियारों से हमला कर दिया गया. वहीं वीरेंद्र के बेटे अंकुर दीक्षित का कहना है कि पुलिस ने लापरवाही करते हुए कमजोर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उसने कहा कि उसके पिता के साथ जानलेवा हमला हुआ है और आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश की थी.