ETV Bharat / state

ऐसी कैसी सुरक्षा व्यवस्था! रात पर पुलिस करती रही गश्त...और थाने के सामने स्कूल से हो गई चोरी

author img

By

Published : May 15, 2023, 1:29 PM IST

छतरपुर जिले के अलीपुरा पुलिस थाना परिसर के सामने 50 फिट की दूरी पर स्थित हायर सेकेंड्री स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया. चोर कंप्यूटर, प्रिंटर सहित 60 हजार का सामान चुराकर फरार हो गए.

theft from school in alipura chhatarpur
थाने के सामने स्कूल से चोरी

छतरपुर। जिले के नौगांव अनुविभाग क्षेत्र के अलीपुरा में इन दिनों पुलिस सुस्त और चोर चुस्त वाली कहानी दिखाई और सुनाई दे रही है. क्योंकि जब थाना परिसर के सामने 50 फिट की दूरी पर संचालित हायर सेकेंड्री स्कूल ही सुरक्षित नहीं है तो फिर पूरे थाना क्षेत्र का तो भगवान ही मालिक है. बीती रात अज्ञात चोरों ने थाना परिसर के सामने स्थित शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल में घुसकर कंप्यूटर, प्रिंटर, इन्वर्टर बैटरी सहित लगभग 60 हजार रुपए की सामान लेकर फरार हो गए. सुबह प्राचार्य ने मामले की पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जल्दी ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.

स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना: अलीपुरा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस के गश्ती के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. पुलिस कह रही है कि रात भर पूरे गांव और थाना क्षेत्र में गश्त करती रही तो फिर कैसे चोरों ने थाने के सामने ही पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा दी. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात अज्ञात चोरों ने पुलिस थाना परिसर के सामने 50 फिट की दूरी पर स्थित हाई सेकेंडरी स्कूल को निशाना बनाया. रविवार सुबह जब पीटीआई शिक्षक खेमराज सिंह परिहार समर कैंप के तहत छात्रों को खेल की तैयारी के लिए स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कंप्यूटर कक्ष एवं स्टाफ रूम के दरवाजे खुले पड़े हैं और कुंदा टूट कर ताले एक तरफ रखे हुए हैं.

पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान: खेमराज सिंह परिहार ने इसकी सूचना संस्था के प्राचार्य हफीज खान और आरके जैन को दी. मौके पर पहुंचे प्राचार्य हफीज खान ने चोरी के सामान का आकलन किया और अलीपुरा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की. प्राचार्य ने आवेदन में संस्था का कंप्यूटर, प्रिंटर, एलईडी, इन्वर्टर, दो बैटरी जिनकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए एवं संस्था की कुछ मूल्यवान चाबियां चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच के दौरान स्कूल के पीछे की दीवार पर कुछ रस्सी एवं तार के टुकड़े मिले हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि चोर शायद पीछे से चढ़े होंगे. अलीपुरा पुलिस द्वारा मामले की जांच करने की बात कही जा रही है. लेकिन सोचने वाली बात यह है की अलीपुरा थाने के मात्र 50 फीट दूरी पर चोरों द्वारा हाई सेकेंडरी स्कूल को निशाना बनाया गया. जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाती है.

इन खबरों को भी पढ़ें

  1. Ujjain Crime News: पूर्व मंत्री के पुश्तैनी मकान में चोरी, लाखों की नगदी व जेवर गायब
  2. Ujjain Murder Case: पुलिस मुठभेड़ में फरार बदमाश को लगी 2 गोलियां, अस्पताल में कराया भर्ती
  3. उज्जैन में बढ़ते अपराध पर पुलिस-प्रशासन सख्त, द्रोणावत गोलीकांड के 2 आरोपियों के मकान ध्वस्त
  4. उज्जैन में गोली मारकर युवक की हत्या के मामला में आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

पुलिस ने दी सफाई: इस संबंध में अलीपुरा थाना प्रभारी प्रमोद रोहित का कहना है कि ''हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य द्वारा अलीपुरा थाने में संस्था में चोरी होने की घटना का आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है, चोरी के खुलासे का जल्द प्रयास किया जाएगा.'' वहीं नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम का कहना है कि ''पुलिस रात भर गश्त करती है, स्कूल में जिस स्थान पर चोरी हुई है उसके बीच में एक दो मंजिला भवन है,जिसका फायदा उठाकर चोर पीछे की दीवार से घुसे होंगे, लेकिन पुलिस जल्दी ही चोरी का खुलासा कर देगी.''

छतरपुर। जिले के नौगांव अनुविभाग क्षेत्र के अलीपुरा में इन दिनों पुलिस सुस्त और चोर चुस्त वाली कहानी दिखाई और सुनाई दे रही है. क्योंकि जब थाना परिसर के सामने 50 फिट की दूरी पर संचालित हायर सेकेंड्री स्कूल ही सुरक्षित नहीं है तो फिर पूरे थाना क्षेत्र का तो भगवान ही मालिक है. बीती रात अज्ञात चोरों ने थाना परिसर के सामने स्थित शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल में घुसकर कंप्यूटर, प्रिंटर, इन्वर्टर बैटरी सहित लगभग 60 हजार रुपए की सामान लेकर फरार हो गए. सुबह प्राचार्य ने मामले की पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जल्दी ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.

स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना: अलीपुरा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस के गश्ती के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. पुलिस कह रही है कि रात भर पूरे गांव और थाना क्षेत्र में गश्त करती रही तो फिर कैसे चोरों ने थाने के सामने ही पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा दी. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात अज्ञात चोरों ने पुलिस थाना परिसर के सामने 50 फिट की दूरी पर स्थित हाई सेकेंडरी स्कूल को निशाना बनाया. रविवार सुबह जब पीटीआई शिक्षक खेमराज सिंह परिहार समर कैंप के तहत छात्रों को खेल की तैयारी के लिए स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कंप्यूटर कक्ष एवं स्टाफ रूम के दरवाजे खुले पड़े हैं और कुंदा टूट कर ताले एक तरफ रखे हुए हैं.

पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान: खेमराज सिंह परिहार ने इसकी सूचना संस्था के प्राचार्य हफीज खान और आरके जैन को दी. मौके पर पहुंचे प्राचार्य हफीज खान ने चोरी के सामान का आकलन किया और अलीपुरा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की. प्राचार्य ने आवेदन में संस्था का कंप्यूटर, प्रिंटर, एलईडी, इन्वर्टर, दो बैटरी जिनकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए एवं संस्था की कुछ मूल्यवान चाबियां चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच के दौरान स्कूल के पीछे की दीवार पर कुछ रस्सी एवं तार के टुकड़े मिले हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि चोर शायद पीछे से चढ़े होंगे. अलीपुरा पुलिस द्वारा मामले की जांच करने की बात कही जा रही है. लेकिन सोचने वाली बात यह है की अलीपुरा थाने के मात्र 50 फीट दूरी पर चोरों द्वारा हाई सेकेंडरी स्कूल को निशाना बनाया गया. जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाती है.

इन खबरों को भी पढ़ें

  1. Ujjain Crime News: पूर्व मंत्री के पुश्तैनी मकान में चोरी, लाखों की नगदी व जेवर गायब
  2. Ujjain Murder Case: पुलिस मुठभेड़ में फरार बदमाश को लगी 2 गोलियां, अस्पताल में कराया भर्ती
  3. उज्जैन में बढ़ते अपराध पर पुलिस-प्रशासन सख्त, द्रोणावत गोलीकांड के 2 आरोपियों के मकान ध्वस्त
  4. उज्जैन में गोली मारकर युवक की हत्या के मामला में आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

पुलिस ने दी सफाई: इस संबंध में अलीपुरा थाना प्रभारी प्रमोद रोहित का कहना है कि ''हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य द्वारा अलीपुरा थाने में संस्था में चोरी होने की घटना का आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है, चोरी के खुलासे का जल्द प्रयास किया जाएगा.'' वहीं नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम का कहना है कि ''पुलिस रात भर गश्त करती है, स्कूल में जिस स्थान पर चोरी हुई है उसके बीच में एक दो मंजिला भवन है,जिसका फायदा उठाकर चोर पीछे की दीवार से घुसे होंगे, लेकिन पुलिस जल्दी ही चोरी का खुलासा कर देगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.