ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के बीच एसडीएम ने दी रेत उत्खनन और परिवहन की अनुमति - छतरपुर न्यूज

छतरपुर के नौगांव में इस कोरोना महामारी के बीच एसडीएम ने रेत उत्खनन और परिवहन की अनुमति का आदेश दे दिया है. जिससे उन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Chhatarpur SDM has ordered permission to excavate and transport sand
रेत माफिया को रेत उत्खनन और परिवहन की अनुमति
author img

By

Published : May 4, 2020, 7:39 AM IST

छतरपुर। कोरोना महामारी के बीच जिले के नौगांव एसडीएम बीबी गंगेले ने छतरपुर के एक रेत कारोबारी को रेत उत्खनन और परिवहन की अनुमति का आदेश दे दिया है. जानकारी के अनुसार नौगांव एसडीएम ने रेत कारोबारी दीपक शिवहरे को बालू परिवहन के अनुमति संबंधी आदेश दिए है.

Chhatarpur SDM has ordered permission to excavate and transport sand
रेत माफिया को रेत उत्खनन और परिवहन की अनुमति

यह बालू गौरिहार जनपद के रामपुर घाट से नौगांव जनपद क्षेत्र के 5 पंचायतों में लाने की अनुमति दी गई है. महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित की निधि से होने वाले निर्माण कार्यों के लिए बालू का उपयोग किया जाना है. इस आदेश की आड़ लेकर भारी मात्रा में बालू के परिवहन की आशंका है. वही कोरोना जैसी वैश्विक आपदा के बीच बालू परिवहन संबंधी आदेश कई सवाल खड़े करता है.

छतरपुर। कोरोना महामारी के बीच जिले के नौगांव एसडीएम बीबी गंगेले ने छतरपुर के एक रेत कारोबारी को रेत उत्खनन और परिवहन की अनुमति का आदेश दे दिया है. जानकारी के अनुसार नौगांव एसडीएम ने रेत कारोबारी दीपक शिवहरे को बालू परिवहन के अनुमति संबंधी आदेश दिए है.

Chhatarpur SDM has ordered permission to excavate and transport sand
रेत माफिया को रेत उत्खनन और परिवहन की अनुमति

यह बालू गौरिहार जनपद के रामपुर घाट से नौगांव जनपद क्षेत्र के 5 पंचायतों में लाने की अनुमति दी गई है. महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित की निधि से होने वाले निर्माण कार्यों के लिए बालू का उपयोग किया जाना है. इस आदेश की आड़ लेकर भारी मात्रा में बालू के परिवहन की आशंका है. वही कोरोना जैसी वैश्विक आपदा के बीच बालू परिवहन संबंधी आदेश कई सवाल खड़े करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.