छतरपुर। नगर की जर्जर हो चुकी सड़कों का जल्द कार्याकल्प होगा. जिले के नौगांव शहर में कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़ 60 लाख रुपए से नगर पालिका आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शहर की काया बदलने वाली है. सरकार की मंशा के अनुरूप शहर के सबसे पुराने एवं व्यस्त कोठी चौराहा से नगर पालिका चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण, साथ ही बस स्टैंड परिसर और छत्रसाल मार्केट के डिवाइडर मार्ग का भी डामरीकरण कर कायाकल्प किया जाएगा. इस पूरी योजना के लिए नगर पालिका द्वारा टेंडर प्रक्रिया जारी है.
गड्ढों वाली सड़क से मिलेगी मुक्ति: प्रदेश सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रही है. विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने सभी निकायों को आम जनमानस एवं सार्वजनिक निर्माण कार्यों को ज्यादा से ज्यादा एवं तय समय सीमा में करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत पिछले दिनों नगर पालिका को कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि से निर्माण कार्य कराने के निर्देश एवं राशि का प्रपोजल मिला है. नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी ने बताया कि "कायाकल्प योजना के तहत गाइडलाइन के अनुसार शहर के बस स्टैंड स्थित परिसर का डामरीकरण कराया जाना है, जिसमें पाराशर मेडिकल के पास से पूरे बस स्टैंड का डामरीकरण कर दुरुस्त किया जाना है. इसके साथ ही छत्रसाल मार्केट के डिवाइडर मार्ग पर गणेश मंदिर के पास तक सड़क के दोनों ओर डामरीकरण कर सड़क को दुरुस्त किया जाएगा. वहीं, शहर के सबसे व्यस्त कोठी चौराहे से नगर पालिका चौराहा तक सड़क के दोनों ओर सीसी करके सड़क को चौड़ा कर सौंदरीयकरण किया जाना है. निर्माण कार्य के टेंडर लग गए हैं, जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू होगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
छतरपुर की सड़कों का कायाकल्प: नपा के उपयंत्री आलोक जायसवाल का कहना है कि "शासन ने कायाकल्प योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे बस स्टैंड आदि जगह को प्राथमिक दी गई है, इसलिए कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़ 60 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का टेंडर लगा है. जल्द ही टेंडर खुलने के बाद कायाकल्प कार्य शुरू होने से शहर अच्छा दिखने लगेगा."