छतरपुर। जिले में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं है लेकिन पिछले कई दिनों से लगातार कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज वायरल कर रहे हैं जिससे जिले में ना सिर्फ असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है बल्कि आम लोगों को खासी परेशानी भी हो रही है. ऐसे में कई बार जिला प्रशासन एवं पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन अब छतरपुर पुलिस इस प्रकार के मैसेज करने वाले लोगों के खिलाफ काफी सख्त है. छतरपुर एसपी का कहना है कि अगर इस प्रकार के मैसेज की पुनरावृत्ति होती है तो आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पिछले 2 दिनों से लगातार कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार के मैसेज वायरल कर रहे हैं, जिसे लेकर अब छतरपुर पुलिस सख्त है. छतरपुर एसपी कुमार सौरभ का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
छतरपुर में नहीं है कोरोना का मामला
एसपी कुमार सौरभ ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग इस तरह के भ्रामक मैसेज फैला रहे हैं. जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी प्रकार के सोशल साइटों पर जो मैसेज वायरल हो रहे हैं उन पर बिना जांच किए भरोसा ना करें. फिलहाल छतरपुर सुरक्षित है और यहां एक भी कोरोना का मरीज नहीं है.
समझदारी से काम लें लोग
एसपी कुमार सौरव ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि छतरपुर जिला ग्रीन जोन में है. यही वजह है कि कुछ लोग सोची समझी साजिश के तहत लोगों में पैनिक पैदा कर रहे हैं, ताकि लोगों में डर पैदा हो और स्थिति असमंजस की बनी रहे. ऐसे लोगों पर छतरपुर पुलिस बेहद सख्त है अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया जाएगा.