छतरपुर। महाराष्ट्र से अयोध्या तक पैदल यात्रा कर रही 21 साल की शबनम शेख के खिलाफ मौलवियों ने फतवा जारी कर दिया है. जिसको लेकर शबनम का कहना है कि ''वह भारत की बेटी है, यह देश संविधान से चलता है न की शरिया कानून से. मौलाना और मौलवी मुझे डराना चाहते है ताकि मेरी यात्रा भंग हो सके है लेकिन मैं भगवान श्री राम की भक्त हूं और अंतिम क्षण तक रहूंगी. मेरे माता पिता मेरे पहनावे पर कोई कमेंट नहीं करते तो यह मौलवी और मौलाना कौन होते हैं.'' Ram Bhakt Shabnam Sheikh Padyatra
मुंबई के नालासोपारा की रहने वाली हैं शबनम शेख
मुंबई के नालासोपारा की रहने वाली 21 साल की शबनम शेख ने 28 दिनों पहले अयोध्या धाम के लिए यात्रा शुरू की थी. शबनम शेख का कहना है कि ''वह एवं उनका पूरा परिवार भगवान श्री राम का भक्त है. ऐसा नहीं है कि मैं यह सब सिर्फ ट्रेंड में रहने के लिए कर रही हूं. वह जहां पर रहती हैं वह हिंदू बाहुल्य इलाका है. मैं हमेशा से हिंदू देवी देवताओं को मानती आ रही हूं. मैंने अजान से पहले मंदिर की घंटी एवं पूजा सुनी है. मेरी आस्था भगवान राम, भगवान शिव के अलावा अन्य देवी देवताओं में भी है. लेकिन मेरे धर्म के कुछ मौलाना एवं मौलवी मेरी इस यात्रा में बाधा डालना चाहते हैं.''
मौलवी-मौलाना शबनम के खिलाफ बना रहे वीडियो
शबनम ने मौलवी और मौलानाओं को लेकर कहा कि ''यह लोग मेरे चरित्र पर सवाल खड़े कर रहे हैं, मेरे खिलाफ वीडियो बना रहे हैं. लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो मुझे डराने की कोशिश कर रहे है लेकिन में डरने वाली नहीं हूं. मुझे भगवान राम में गहरी आस्था है और मैं अयोध्या पहुंच कर रहूंगी.''
मौलाना सिर्फ सवाल उठा सकते हैं
फतवा जारी करने के सवाल को लेकर शबनम शेख ने कहा कि ''मौलवी और मौलाना सिर्फ सवाल खड़ा कर सकते हैं. कभी कपड़ों को लेकर तो कभी धर्म को लेकर. भारत एक सेकुलर कंट्री है, यह कोई इस्लामिक देश नहीं है. यहां पर मौलवी और मौलाना के फतवे का कोई असर नहीं होने वाला. मुझे भारतीय कानून एवं संविधान पर पूरा भरोसा है.''
Also Read: |
सुरक्षा के चलते पुलिस साथ
पुलिस भी सुरक्षा के लिहाज से शबनम शेख के साथ चल रही है. जो की अलग-अलग थानों के हिसाब से बदलता रहती है. शबनम शेख ने बताया कि ''पुलिस न सिर्फ उनकी सुरक्षा का ध्यान रख रही है बल्कि पुलिस के जवान उनके साथ बेटी एवं बहन की तरह व्यवहार करते हैं जो कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है.'' शबनम के साथ दो अन्य लड़के भी हैं जो की शबनम का सोशल अकाउंट देखते हैं. इन सभी लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी पुलिस के द्वारा ही की जा रही है.
जगह-जगह हो रहा स्वागत
शबनम शेख के पहुंचने की सूचना जैसे ही आम जनता एवं हिंदू संगठनों को लगती है तो आसपास के लोग उन्हें देखने और उनके स्वागत के लिए पहुंच जाते हैं. जगह-जगह पर शबनम शेख का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया जा रहा है. यही वजह है कि शबनम का कहना है कि बस शायद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में 22 तारीख के बाद ही पहुंच पाएंगे. क्योंकि इस समय ठंड बहुत ज्यादा है और रुक-रुक कर पैदल यात्रा करनी पड़ रही है.