छतरपुर। जिले में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पुलिस के सुस्त रवैये के कारण यहां बदमाशों के हौसले बुलंद है. एक ऐसा ही मामला छतरपुर जिले के गंज के शासकीय माध्यमिक शाला से सामने आया है. जहां नकाबपोश बदमाशों के द्वारा स्कूल में घुसकर स्कूली छात्राओं के साथ बदसलूकी की साथ ही संचालित विद्यालय में शिक्षक से मारपीट कर दी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
क्या रहा मामला: जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर जिले के गंज माध्यमिक शाला में पदस्थ कंप्यूटर शिक्षक अनुरोध शुक्ला की गंज ग्राम में शासकीय माध्यमिक शाला के पास मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान है. जहां आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल को रिपेयरिंग के लिए डाला गया था. परंतु बाइक रिपेयरिंग ना होने के उपरांत भी शिक्षक द्वारा पूरे पैसे ले लिए गए. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल में चल रहे शिक्षा कार्य के बीच लाठी डंडे के साथ दबिश दे दी, नकाबपोश बदमाशों के द्वारा स्कूल में घुसकर क्लासरूम में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के साथ बदसलूकी घर शिक्षक के साथ मारपीट कर दी. जिससे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ धारा 294 323 506 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.
शिक्षक को आई चोटें: शिक्षक अनुरूध शुक्ला ने जानकारी में बताया कि वे ''स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं. देवगांव के गुंडे मुंह में नकाब बांधकर स्कूल में पहुंचे. उन लोगों ने शिक्षक से मारपीट कर दी जिससे उनके हाथ और सिर में चोट आई है. नकाबपोशों द्वारा क्लास में चल रहे शिक्षण के बीच बच्चों के गले दबाए गए, यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि करण शर्मा, संजू, दीपक कुशवाहा के साथ दो अन्य व्यक्ति नकाब पहनकर स्कूल में पहुंचे थे''.
Also Read: अपराध से संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर Rewa Crime News: जमीनी विवाद में युवक पर डंडों की बरसात, पिटाई का वीडियो वायरल Indore Crime News: मामा ने भांजियों के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, मामला दर्ज |
मामले की जांच में जुटी पुलिस: ब्रजभूषण पटेल माध्यमिक शाला शिक्षक ने बताया कि ''आज जब 11:30 बजे स्कूल पहुंचा तो अपना बैग रखते ही मैंने सुना कि बच्चे चिल्ला रहे हैं कि कोई मार रहा है. जब मैंने कक्षा से बाहर जाकर देखा तो चार पांच व्यक्ति मुंह में नकाब बांध कर कंप्यूटर शिक्षक को घेरे हुए थे. जब हमने शोर मचाया तो नकाबपोश वहां से भाग गए''. इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एम के त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ''मामला मेरे संज्ञान में आया है और मैंने प्रिंसिपल से प्रतिवेदन बना के जवाब मांगा है, मामला कायम हो चुका है और पुलिस जांच कर रही है, हम लोगों का काम पढ़ाना है''.