छतरपुर। जिले के खजुराहो के मंदिर विश्वप्रसिद्ध हैं. 1988 में इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया था, लेकिन अब यहां गिरता पर्यटन चिंता का विषय है. गिरते पर्यटन से जुड़ी समस्याओं को लेकर स्थानीय व्यवसायियों ने आज महाबंद बुलाया है. आज यहां सभी दुकानें बंद हैं.
इस महाबंद में एअर और रेल कनेक्टिविटी का मुद्दा प्रमुख है, जिसमें टूरिस्ट व्यवसाय से जुड़े सभी ट्रैवल्स एजेंट, टूरिस्ट गाइड, टैक्सी यूनियन, होटल्स, शो रूम्स और सभी छोटे-बड़े दुकानदार शामिल हैं.