ETV Bharat / state

खुजराहो में स्थानीय व्यवसायी की अनिश्चितकालीन हड़ताल, पर्यटकों को हो रही परेशानी

खजुराहो में घटते पर्यटन व्यवसाय के कारण यहां के कारोबारी परेशान हैं. इसके कारण स्थानीय व्यवसायियों ने आज महाबंद का आह्वान किया है, जिसके कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल होने से देशी-विदेशी पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

व्यवसायी करेंगे अनिश्चितकालीन
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 3:38 PM IST

छतरपुर। जिले के खजुराहो के मंदिर विश्वप्रसिद्ध हैं. 1988 में इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया था, लेकिन अब यहां गिरता पर्यटन चिंता का विषय है. गिरते पर्यटन से जुड़ी समस्याओं को लेकर स्थानीय व्यवसायियों ने आज महाबंद बुलाया है. आज यहां सभी दुकानें बंद हैं.

इस महाबंद में एअर और रेल कनेक्टिविटी का मुद्दा प्रमुख है, जिसमें टूरिस्ट व्यवसाय से जुड़े सभी ट्रैवल्स एजेंट, टूरिस्ट गाइड, टैक्सी यूनियन, होटल्स, शो रूम्स और सभी छोटे-बड़े दुकानदार शामिल हैं.

अनिश्चितकालीन हड़ताल
बता दें कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक है. खजुराहो बन्द और अनिश्चितकालीन हड़ताल से देशी-विदेशी पर्यटकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.गौरतलब है कि खजुराहो का निर्माण चंदेल वंश के शासकों ने 900 से 1130 ई. के दौरान किया था. ये मंदिर अपनी नागर स्थापत्य शैली के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. इसका इतिहास लगभग एक हजार साल पुराना है.

छतरपुर। जिले के खजुराहो के मंदिर विश्वप्रसिद्ध हैं. 1988 में इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया था, लेकिन अब यहां गिरता पर्यटन चिंता का विषय है. गिरते पर्यटन से जुड़ी समस्याओं को लेकर स्थानीय व्यवसायियों ने आज महाबंद बुलाया है. आज यहां सभी दुकानें बंद हैं.

इस महाबंद में एअर और रेल कनेक्टिविटी का मुद्दा प्रमुख है, जिसमें टूरिस्ट व्यवसाय से जुड़े सभी ट्रैवल्स एजेंट, टूरिस्ट गाइड, टैक्सी यूनियन, होटल्स, शो रूम्स और सभी छोटे-बड़े दुकानदार शामिल हैं.

अनिश्चितकालीन हड़ताल
बता दें कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक है. खजुराहो बन्द और अनिश्चितकालीन हड़ताल से देशी-विदेशी पर्यटकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.गौरतलब है कि खजुराहो का निर्माण चंदेल वंश के शासकों ने 900 से 1130 ई. के दौरान किया था. ये मंदिर अपनी नागर स्थापत्य शैली के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. इसका इतिहास लगभग एक हजार साल पुराना है.
Intro:कल से रूक जायगी विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो की रफ्तार

कल से यानी 7 अगस्त से खजुराहो वाशियो ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

राजनेता राजनीतिक भेदभाव को दरकिनार कर आयगे एक ही मंच पर

घटते पर्यटक और सरकार की विश्व धरोहर को लेकर लगातार उदासीन रबैया,खजुराहो की बदहाली का मुख्य कारण

देशी-विदेशी पर्यटकों को भी करना पड़ेगा काफी मुश्किलों का सामना

खजुराहो बन्द और अनिश्चितकालीन हड़ताल बन सकति है मौजूदा सरकार के लिये बड़ी फांसBody:खजुराहो के गिरते पर्यटन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर पर्यटन व्यवसाय को लेकर स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों के द्वारा ,पर्यटन व्यवसाय में आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर एक महा बंद का आयोजन किया है जिसमें संपूर्ण खजुराहो बंद रहेगा,

इस बंद में संपूर्ण खजुराहो के लोग सम्मिलित होंगे बता दें यह कार्यक्रम पूरी तरह गैर राजनीतिक है इस बंद के कार्यक्रम में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी समस्याओं के समाधान हेतु एक महा बंद का आयोजन किया है,

जिसमें एअर कनेक्टिविटी एवं रेल कनेक्टिविटी मुख्य मुद्दा हैं इस बंद मे टूरिस्ट व्यवसाय से जुड़े सभी ट्रेवल्स एजेंट ,टूर गाइड ,टैक्सी यूनियन, होटल्स ,शोरूम्स एवं सभी छोटे बड़े दुकानदार सम्मिलित हैं ।

इस बंद में संपूर्ण खजुराहो के लोग सम्मिलित होंगे यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक है इसमें सभी दलों के लोग सम्मिलित हैं ,Conclusion:घटते पर्यटक और सरकार की विश्व धरोहर को लेकर लगातार उदासीन रबैया,खजुराहो की बदहाली का मुख्य कारण

देशी-विदेशी पर्यटकों को भी करना पड़ेगा काफी मुश्किलों का सामना

खजुराहो बन्द और अनिश्चितकालीन हड़ताल बन सकति है मौजूदा सरकार के लिये बड़ी फांस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.