ETV Bharat / state

छतरपुर: एफएसटी ने पकड़े 26 लाख 50 हजार रुपए, जिला कोषालय में कराए जमा - भगवां थाना प्रभारी पंकज मिश्रा

भगवां थाना पुलिस और एफएसटी ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर शनिवार को 26 लाख 50 हजार रूपए कैश जब्त किया है और उसे जिला कोषालय में जमा कराने की कार्रवाई कर दी है.

Chhatarpur FST caught 26 lakh 50 thousand rupees cash
छतरपुर में 26 लाख 50 हजार रुपए जब्त
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:28 AM IST

छतरपुर। उपचुनाव के मद्देनजर जिले में पुलिस काफी सक्रिय है और लगातार अवैध कैश, शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में भगवां थाना पुलिस और एफएसटी ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर शनिवार को 26 लाख 50 हजार रूपए कैस जब्त किया है और उसे जिला कोषालय में जमा कराने की कार्रवाई कर दी है.

थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया है कि शाम करीबन 5 बजे एक युवक पैसे बस के जरिए छतरपुर से घुवारा जा रहा था, उसी समय एफएसटी टीम ने रूपयों के साथ बंटी असाटी (मुनीम) के पास से नगदी से भरा काले रंग का बैग पकड़ लिया. बता दें पैसा घुवारा के गल्ला व्यापारी हजारी जैन का है, जिसे लेकर उसका मुनीम छतरपुर से घुवारा जा रहा था.

जब्त पैसों के सारे दस्तावेज हैं, लेकिन परमिशन न होने के कारण उसे जिसे जिला कोषालय में जमा करा दिया गया है, जोकी चुनाव के बाद या एसडीएम की परमीशन से चुनाव के पहले ही व्यापारी को सौंप दिए जाएंगे. बता दे चुनावी आचार संहिता के दौरान 50 हजार रुपए से ज्यादा कैस कैरी करने की मनाही होती है, जिस कारण ये कार्रवाई की गई.

छतरपुर। उपचुनाव के मद्देनजर जिले में पुलिस काफी सक्रिय है और लगातार अवैध कैश, शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में भगवां थाना पुलिस और एफएसटी ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर शनिवार को 26 लाख 50 हजार रूपए कैस जब्त किया है और उसे जिला कोषालय में जमा कराने की कार्रवाई कर दी है.

थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया है कि शाम करीबन 5 बजे एक युवक पैसे बस के जरिए छतरपुर से घुवारा जा रहा था, उसी समय एफएसटी टीम ने रूपयों के साथ बंटी असाटी (मुनीम) के पास से नगदी से भरा काले रंग का बैग पकड़ लिया. बता दें पैसा घुवारा के गल्ला व्यापारी हजारी जैन का है, जिसे लेकर उसका मुनीम छतरपुर से घुवारा जा रहा था.

जब्त पैसों के सारे दस्तावेज हैं, लेकिन परमिशन न होने के कारण उसे जिसे जिला कोषालय में जमा करा दिया गया है, जोकी चुनाव के बाद या एसडीएम की परमीशन से चुनाव के पहले ही व्यापारी को सौंप दिए जाएंगे. बता दे चुनावी आचार संहिता के दौरान 50 हजार रुपए से ज्यादा कैस कैरी करने की मनाही होती है, जिस कारण ये कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.