छतरपुर। खजुराहो-झांसी फॉर लाइन हाईवे निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. लगभग 'अवैध' 140 घरों को जमींदोज किया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है उन्हें समय पर सूचना नहीं दी गई और अब तक मुआवजे की राशि भी लोगों को नहीं मिला है. वहीं इस पूरे मामले में एसडीएम डीपी द्विवेदी का कहना है जिनका मुआवजा बन चुका है और अगर वह मुझे आधार कार्ड और बैंक पास बुक उपलब्ध कराते हैं तो जल्द ही लोगों को मुआवजे की राशि दी जाएगी.
प्रशासन की इस कार्रवाई में स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रशासन की ओर से हमें किसी भी प्रकार का अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की कार्रवाई मनमाने तरीके से हो रही है. एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें प्रशासन की ओर से ना कोई नोटिस दिया गया है और ना ही कोई अग्रिम सूचना दी गई. व्यक्ति ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे तोड़ना है सो वह तोड़ रही है.
वहीं राजनगर एसडीएम डीपी द्विवेदी का कहना है कि प्रशासन इन जगहों से अवैध निर्माण को हटाने का काम कर रहा है. मुआवजे के सवाल पर राजनगर एसडीएम ने कहा कि प्रशासन की ओर से मुआवजा बन चुका है.