ETV Bharat / state

Chhatarpur News: छतरपुर में भगवान जगन्नाथ के धार्मिक मंच पर 'पठान' फिल्म का गाना बजाने पर बवाल, वीडियो वायरल - विश्व हिंदू परिषद

छतरपुर शहर के महल चौक पर लाल कड़क्का रामलीला समिति के द्वारा जगन्नाथ के पड़ाव के अवसर एक कार्यक्रम कराया गया. इस कार्यक्रम में पठान फिल्म का गाना ''झूमे जो पठान मेरी जान'' बजाया गया, जिस पर बवाल खड़ा हो गया है. इस वीडियो को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने मोर्चा खोल दिया है.

Chhatarpur News
भगवान जगन्नाथ धार्मिक मंच पर बजा पठान फिल्म का गाना
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 5:33 PM IST

भगवान जगन्नाथ धार्मिक मंच पर बजा पठान फिल्म का गाना

छतरपुर। जिले में एक बार फिर पठान फिल्म के गाने पर बवाल शुरू हो गया है. दरअसल, पठान फिल्म का गाना ''झूमे जो पठान मेरी जान'' एक धार्मिक कार्यक्रम में बजाया गया. इस पर कुछ बच्चे और बड़े भी झूमते हुए नजर आए, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद ये मामला तूल पकड़ रहा है. इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, इस तरह के कार्यक्रम कराए जाने वाले लोगों एवं समितियों पर कार्रवाई करने की मांग हो रही है.

कार्यक्रम का वीडियो तेजी से हो रहा वायरलः जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले शहर के महल चौक पर लाल कड़क्का रामलीला समिति के द्वारा एक कार्यक्रम कराया गया था. यह कार्यक्रम भगवान जगन्नाथ के पड़ाव के अवसर पर था, जिसमें बच्चों का बूगी-बूगी कार्यक्रम हो रहा था. मंच पर भगवान जगन्नाथ का एक बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ था और उसी मंच पर 'पठान' फिल्म गाना बजाया जा रहा था. हालांकि जब इस कार्यक्रम की सूचना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को हुई तो कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इस तरह के कार्यक्रम का विरोध किया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ कुछ लोग लिख रहे हैं कि धार्मिक एकता के लिए समिति ने यह कार्यक्रम कराया है.

ये भी पढ़ें :-

प्रखर भट्ट बोले- यह बेहद शर्मनाकः वहीं, इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रखर भट्ट का कहना है कि "इस तरह के कार्यक्रम में किसी भी तरह के फिल्मी गाने धार्मिक आयोजनों में नहीं बजने चाहिए, जिस फिल्म का विरोध सभी सनातनियों ने किया था, आज उसी फिल्म का गाना भगवान जगन्नाथ के लिए सजाए गए मंच पर बजाया गया. यह बेहद शर्मनाक है और अगर इस तरह का कोई भी समिति या व्यक्ति विशेष करता है तो विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल उसके खिलाफ एफआईआर कराएगी." वहीं, लोग वीडियो वायरल होने के बाद अब रामलीला समिति प्रबंधन का लोग जमकर विरोध कर रहे हैं.

भगवान जगन्नाथ धार्मिक मंच पर बजा पठान फिल्म का गाना

छतरपुर। जिले में एक बार फिर पठान फिल्म के गाने पर बवाल शुरू हो गया है. दरअसल, पठान फिल्म का गाना ''झूमे जो पठान मेरी जान'' एक धार्मिक कार्यक्रम में बजाया गया. इस पर कुछ बच्चे और बड़े भी झूमते हुए नजर आए, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद ये मामला तूल पकड़ रहा है. इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, इस तरह के कार्यक्रम कराए जाने वाले लोगों एवं समितियों पर कार्रवाई करने की मांग हो रही है.

कार्यक्रम का वीडियो तेजी से हो रहा वायरलः जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले शहर के महल चौक पर लाल कड़क्का रामलीला समिति के द्वारा एक कार्यक्रम कराया गया था. यह कार्यक्रम भगवान जगन्नाथ के पड़ाव के अवसर पर था, जिसमें बच्चों का बूगी-बूगी कार्यक्रम हो रहा था. मंच पर भगवान जगन्नाथ का एक बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ था और उसी मंच पर 'पठान' फिल्म गाना बजाया जा रहा था. हालांकि जब इस कार्यक्रम की सूचना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को हुई तो कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इस तरह के कार्यक्रम का विरोध किया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ कुछ लोग लिख रहे हैं कि धार्मिक एकता के लिए समिति ने यह कार्यक्रम कराया है.

ये भी पढ़ें :-

प्रखर भट्ट बोले- यह बेहद शर्मनाकः वहीं, इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रखर भट्ट का कहना है कि "इस तरह के कार्यक्रम में किसी भी तरह के फिल्मी गाने धार्मिक आयोजनों में नहीं बजने चाहिए, जिस फिल्म का विरोध सभी सनातनियों ने किया था, आज उसी फिल्म का गाना भगवान जगन्नाथ के लिए सजाए गए मंच पर बजाया गया. यह बेहद शर्मनाक है और अगर इस तरह का कोई भी समिति या व्यक्ति विशेष करता है तो विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल उसके खिलाफ एफआईआर कराएगी." वहीं, लोग वीडियो वायरल होने के बाद अब रामलीला समिति प्रबंधन का लोग जमकर विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.