छतरपुर। कानपुर के करौली बाबा संतोष भदौरिया का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. करौली बाबा ने बीमारी ठीक करने के नाम पर छतरपुर के रिटायर्ड एएसआई प्रकाश नारायण भट्ट से डेढ़ लाख रुपए की ठगी की है. पीड़ित ने इस मामले को लेकर छतरपुर में करौली बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का मन बना लिया है.
यूट्यूब पर देखा था वीडियो: भट्ट ने बताया कि उसने यू-ट्यूब पर करौली बाबा का एक वीडियो देखा था, जिसमें वह लोगों की बीमारी ठीक करने का दावा कर रहा था. वे और उनका एक परिजन भी किसी बीमारी से लंबे समय से पीड़ित थे. इसका इलाज मिलने की आस में वे अपने परिवार के साथ कानपुर स्थित करौली बाबा के आश्रम पहुंच गए. भट्ट ने कहा, '20 मार्च को मैं अपनी पत्नी अनीता सहित कुल 6 लोगों के साथ करौली बाबा के आश्रम पहुंचा. उन्होंने इलाज के लिए हवन कराने को कहा तो मैंने आश्रम के खाते में 1 लाख 51 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. करौली बाबा ने बताया कि हवन कराते ही बीमारी से राहत मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम 22 मार्च को दोबारा करौली बाबा के आश्रम गए. इस बार करौली बाबा ने धीरे-धीरे बीमारी ठीक होने की बात कही और अपने बाउंसरों द्वारा हमें आश्रम से बाहर कर दिया.' इस घटना से प्रकाश नारायण खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
ठगी से जुड़ी खबरें... |
डर की वजह से कानपुर में मामला नहीं कराया दर्ज: पीड़ित रिटायर्ड एएसआई प्रकाश नारायण भट्ट का कहना है कि करौली बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर वे काफी डरे हुए हैं. इसी के चलते कानपुर में शिकायत न करके वे छतरपुर में ही मामला दर्ज कराएंगे. वे ऐसा इसलिए करेंगे ताकि करौली बाबा अन्य किसी को इस तरह से न ठग सके.