छतरपुर। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर दीपक अहिरवार को भी सीबीआई ने बहुचर्चित व्यापमं परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी बनाया है. डॉक्टर के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के कारण मंगलवार को सीबीआई भोपाल के दल ने छतरपुर पहुंचकर दबिश दी. हालांकि, आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
मामले में सीबीआई भोपाल की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को छतरपुर पहुंची. जहां पहले स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी डॉक्टर के मतवाना मोहल्ला वार्ड नंबर 31 स्थित घर पर दबिश दी गई. जहां पुलिस और सीबीआई की दबिश से हड़कंप मच गया. मौके से आरोपी दीपक अहिरवार नहीं मिला. यहां सीबीआई ने घर के लोगों से पूछताछ की और पंचनामा तैयार करते हुए सूचना देने की बात कही. इसके बाद टीम वहां से रवाना हुई.
मामले में अब सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी डॉक्टर उनके साथ 6 महीने तक काम करता रहा है. हमने मामले की सूचना मध्यप्रदेश शासन को भेज दी है. अगर दोबारा यहां पर दीपक अहिरवार देखे जाते हैं तो पुलिस को सूचना कर दी जाएगी.