छतरपुर। भगवा चौकी में रहने वाली नवविवाहिता के साथ दहेज के दानवों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें वो लहूलुहान अपने माता-पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और अपनी आपबीती सुनाते हुए ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें की छतरपुर जिले के घुवारा थाना क्षेत्र भगवा चौकी में रहने वाली पीड़िता की शादी टीकमगढ़ के मोहनगढ में 9 महीने पहले गोपाल प्रजापति से हुई थी. पीड़िता का कहना है कि कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन एक महीने बाद ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर परेशान करने लगे. वो लोग पैसे और अन्य सामान लाने के लिए परेशान करने लगे. लेकिन जब उसने मायके से पैसा लाने से इनकार किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट दी और जेवरात छीन कर घर से निकाल दिया.
पीड़िता जिस वक्त शिकायत करने आयी उस वक्त उसके शरीर पर कई गहरे घाव थे और खून से लथपथ थी. वहीं इस मामले में एसपी कुमार सौरभ का कहना है कि मामला दूसरे जिले से जुड़ा हुआ है क्योंकि पीड़िता छतरपुर जिले की रहने वाली है तो संबंधित थाने को निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.