ETV Bharat / state

युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, स्ट्रीट वॉल पेंटिंग के जरिए दे रहे हैं खास संदेश - chhatarpur news

छतरपुर में युवाओं की टोली शहर के चौराहों की साफ- सफाई करने में जुटी है, चौराहों की सफाई के बाद स्ट्रीट वॉल पेंट करके युवाओं की तरफ से लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है.

स्ट्रीट वॉल पेंट से स्वच्छता का नया संदेश
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 9:56 PM IST

छतरपुर। 'हम युवा देश की ताकत हैं, परिवर्तन लाकर मानेंगे, कर देंगे ऐसे काम जिन्हें सब मील का पत्थर जानेंगे' इसी सोच के साथ जिले में युवाओं की एक टोली चौराहों की साफ- सफाई में जुट हुई है. इसके साथ ही युवाओं की तरफ से स्ट्रीट वॉल पेंट के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है. पिछले 22 हफ्तों से निस्वार्थ भाव से शहर में स्ट्रीट वॉल पेंट कर रहे ये युवा चर्चा का विषय बने हुए हैं. कलाकृति उकेर जहां ये युवा शहर की सुंदरता बढ़ा रहे हैं, तो वहीं स्वच्छता के संदेश के साथ- साथ लोगों को अपनी संस्कृति से भी रूबरू करवा रहे हैं.

स्ट्रीट वॉल पेंटिंग कर दे रहे हैं स्वच्छता का संदेश


युवाओं की टोली ने चलाया स्वच्छता अभियान

पांच युवाओं ने मिलकर इस मुहिम को शुरू किया था. जो कि अब 100 से 150 लोगों की टीम हो गई है. इस टीम के 50- 60 लोग लगातार इस मुहिम को पूरे शहर में फैला रहे हैं. ये युवा शहर के चौराहों पर जा- जाकर साफ- सफाई कर रहे हैं. और फिर वहां की दीवारों को सुंदर कलाकृति से सजा रहे हैं.

युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

जेब खर्च बचा शुरु की मुहिम

इस टीम के कुछ युवा छात्र हैं, तो वहीं कुछ युवा दुकान पर काम करते हैं लेकिन स्वच्छता को खुशी और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ये युवा अपनी जेब खर्च से पैसे बचा स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.

लोग हो रहे जागरूक

इन युवाओं की इस पहल से शहर के लोग काफी आकर्षक और जागरूक हुए हैं. शहर के लिए स्वच्छता का महत्व और अपनी जिम्मेदारी को समझ शहरवासियों ने युवाओं की इस पहल को खूब सराहा है.

छतरपुर। 'हम युवा देश की ताकत हैं, परिवर्तन लाकर मानेंगे, कर देंगे ऐसे काम जिन्हें सब मील का पत्थर जानेंगे' इसी सोच के साथ जिले में युवाओं की एक टोली चौराहों की साफ- सफाई में जुट हुई है. इसके साथ ही युवाओं की तरफ से स्ट्रीट वॉल पेंट के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है. पिछले 22 हफ्तों से निस्वार्थ भाव से शहर में स्ट्रीट वॉल पेंट कर रहे ये युवा चर्चा का विषय बने हुए हैं. कलाकृति उकेर जहां ये युवा शहर की सुंदरता बढ़ा रहे हैं, तो वहीं स्वच्छता के संदेश के साथ- साथ लोगों को अपनी संस्कृति से भी रूबरू करवा रहे हैं.

स्ट्रीट वॉल पेंटिंग कर दे रहे हैं स्वच्छता का संदेश


युवाओं की टोली ने चलाया स्वच्छता अभियान

पांच युवाओं ने मिलकर इस मुहिम को शुरू किया था. जो कि अब 100 से 150 लोगों की टीम हो गई है. इस टीम के 50- 60 लोग लगातार इस मुहिम को पूरे शहर में फैला रहे हैं. ये युवा शहर के चौराहों पर जा- जाकर साफ- सफाई कर रहे हैं. और फिर वहां की दीवारों को सुंदर कलाकृति से सजा रहे हैं.

युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

जेब खर्च बचा शुरु की मुहिम

इस टीम के कुछ युवा छात्र हैं, तो वहीं कुछ युवा दुकान पर काम करते हैं लेकिन स्वच्छता को खुशी और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ये युवा अपनी जेब खर्च से पैसे बचा स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.

लोग हो रहे जागरूक

इन युवाओं की इस पहल से शहर के लोग काफी आकर्षक और जागरूक हुए हैं. शहर के लिए स्वच्छता का महत्व और अपनी जिम्मेदारी को समझ शहरवासियों ने युवाओं की इस पहल को खूब सराहा है.

Intro:छतरपुर जिले की कुछ युवा पिछले कई हफ्तों से अनोखे तरीके से स्वच्छ भारत अभियान का संदेश लोगों को दे रहे हैं सर के युवा लगातार पुरानी दीवारों एवं पुराने स्थलों पर जाकर रंग रोगन करते हुए स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए नजर आते हैं!

पिछले कई हफ्तों से यह युवा शहर में चर्चा का विषय भी बने हुए हैं निस्वार्थ भाव से युवा शहर के कुछ स्थानों पर जाकर दीवारों का सौंदर्य करण भी करते है साथ ही कुछ स्लोगन भी लिखते हैं जो लोगों को लगातार स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हैं!


Body:छतरपुर जिले में इन दिनों युवा शहर के कुछ प्रमुख स्थानों पर जाकर उनकी दीवारों को रंग रोगन करते हुए स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं यह युवा पिछले कई हफ्तों से लगातार इस काम को करते हुए आ रहे हैं इन युवाओं की टीम में सभी छात्र हैं और यह सभी छात्र अपने अपने जेब खर्चे के पैसे से दीवारों में रंग रोगन एवं चित्रकारी के लिए कलर चुना एवं अन्य रंगों को खरीदते हैं युवाओं की माने तो माने यह सब श्री किया है क्योंकि बस छतरपुर जिले के एक आम नागरिक हैं और और इस नाते उनका भी कुछ अपने जिले के प्रति पता है यही वजह है कि अब युवक अपने इस अनोखे अंदाज से लोगों को ना सिर्फ प्रभावित कर रहे हैं बल्कि लगातार स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी दे रहे हैं!

बाइट_लखन अहिरवार

युवा नवदीप पाटकर बताते हैं कि उन्हें बेहद खुशी है कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस काम को कर रहे हैं पहले लोगों ने उनकी इस काम को लेकर जरूर तंज कसे लेकिन बाद में लोगों को यह एहसास हुआ कि यह तमाम युवा कहीं ना कहीं छतरपुर जिले को स्वच्छ बनाने का काम कर रहे हैं!

बाइट_नवदीप पाटकर

बाइट_नितिन पटेरिया


Conclusion:शहर के इन युवाओं द्वारा जिस तरीके से स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया जा रहा है इससे उन तमाम लोगों को एक सीख भी लेनी चाहिए जो स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर झाड़ू पकड़ कर फोटो तो खिंचा लेते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही होती है शहर के यह युवा न सिर्फ लगातार दीवारों पर रंग रोगन कर रहे हैं बल्कि लोगों को स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी दे रहे हैं!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.