छतरपुर। 'हम युवा देश की ताकत हैं, परिवर्तन लाकर मानेंगे, कर देंगे ऐसे काम जिन्हें सब मील का पत्थर जानेंगे' इसी सोच के साथ जिले में युवाओं की एक टोली चौराहों की साफ- सफाई में जुट हुई है. इसके साथ ही युवाओं की तरफ से स्ट्रीट वॉल पेंट के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है. पिछले 22 हफ्तों से निस्वार्थ भाव से शहर में स्ट्रीट वॉल पेंट कर रहे ये युवा चर्चा का विषय बने हुए हैं. कलाकृति उकेर जहां ये युवा शहर की सुंदरता बढ़ा रहे हैं, तो वहीं स्वच्छता के संदेश के साथ- साथ लोगों को अपनी संस्कृति से भी रूबरू करवा रहे हैं.
युवाओं की टोली ने चलाया स्वच्छता अभियान
पांच युवाओं ने मिलकर इस मुहिम को शुरू किया था. जो कि अब 100 से 150 लोगों की टीम हो गई है. इस टीम के 50- 60 लोग लगातार इस मुहिम को पूरे शहर में फैला रहे हैं. ये युवा शहर के चौराहों पर जा- जाकर साफ- सफाई कर रहे हैं. और फिर वहां की दीवारों को सुंदर कलाकृति से सजा रहे हैं.
जेब खर्च बचा शुरु की मुहिम
इस टीम के कुछ युवा छात्र हैं, तो वहीं कुछ युवा दुकान पर काम करते हैं लेकिन स्वच्छता को खुशी और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ये युवा अपनी जेब खर्च से पैसे बचा स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.
लोग हो रहे जागरूक
इन युवाओं की इस पहल से शहर के लोग काफी आकर्षक और जागरूक हुए हैं. शहर के लिए स्वच्छता का महत्व और अपनी जिम्मेदारी को समझ शहरवासियों ने युवाओं की इस पहल को खूब सराहा है.