छतरपुर। ईशानगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव जा रही बारातियों से भरी हुई एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. घटना में लगभग 24 लोग घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र के बिहाटा गांव के पास रात करीब 12 बजे बारातियों से भरी बस एक पुलिया से टकराती हुई खाई में जा गिरी. जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची ईशानगर पुलिस और 108 की मदद से घायलों को ईशानगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.